15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सोनाली बेंद्रे की 90 के दशक में तगड़ी फैन फॉलोइंग थी। सोनाली का एक फैन तो इतना जुनूनी था कि उसने एक्ट्रेस की एक झलक ना मिलने पर सुसाइड कर लिया था। दिलचस्प बात ये है कि सोनाली को भी इस बारे में जानकारी नहीं थी। हाल ही में जब उन्हें इस बारे में पता चला तो वो हैरान रह गईं।
फैन ने तालाब में कूदकर दे दी जान
सोनाली हाल ही में एक पॉडकास्ट में पहुंची थीं जहां उनसे पूछा गया कि क्या वो जानती हैं कि एक बार उनके फैन ने भोपाल के तालाब में कूदकर सिर्फ इसलिए जान दे थी क्योंकि वो उन्हें देख नहीं पाया था। दरअसल, सोनाली किसी इवेंट के सिलसिले में भोपाल गई थीं और तब वो फैन सोनाली को देखना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और निराश होकर उसने सुसाइड कर लिया था। सोनाली को इस बात का कोई आइडिया नहीं था और जब उन्हें इंटरव्यू में ये बात पता चली तो वो शॉक्ड रह गईं। उन्होंने कहा-क्या ये सच है? कोई ऐसा कैसे कर सकता है?
सोनाली बेंद्रे ने करीब 50 फिल्मों में काम किया है
फैन कल्चर पर बोलीं सोनाली
सोनाली से जब इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या 90 के दशक में ऐसी कोई घटना हुई जब उनके फैन ने उनके लिए कुछ अजीब किया था।
सोनाली ने कहा, ‘हमें फैंस के लेटर आते थे। हम सोचते थे कि टेस्ट करें कि कहीं ये असली खून से तो नहीं लिखे गए हैं। अगर ऐसा होता था तो मुझे बेहद बुरा लगता था। इसके बाद हमारे पास केवल दो ऑप्शन रह जाते थे- या तो इनकी तारीफ करो या फिर इन लेटर्स को भूल जाओ।’
सोनाली बोलीं-‘मैं कई सेलेब्स के प्रति लोगों की दीवानगी समझ नहीं पाती, आखिर किसी और को पसंद करने के चक्कर में खुद को खतरे में डालने का क्या सेंस है?’
हिंदी के अलावा सोनाली ने तमिल, तेलुगु और मराठी फिल्मों में भी काम किया है।
सोनाली ने 1994 में किया था डेब्यू
सोनाली ने 1994 की फिल्म ‘आग’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में उनके अपोजिट गोविंदा नजर आए थे। फिल्मी पर्दे के अलावा उन्होंने टीवी पर भी काम किया है। उन्होंने ‘इंडियन आइडल’, ‘हिंदुस्तान के हुनरबाज’ और ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ जैसे रियलिटी शोज में बतौर जज काम किया है।
सोनाली की आखिरी फिल्म 2022 में आई ‘लव यू हमेशा’ थी। वहीं, उन्हें वेब सीरीज ‘द ब्रोकन न्यूज’ के दूसरे पार्ट में देखा गया। इस सीरीज के पहले पार्ट में भी सोनाली को देखा गया था, जो 10 जून 2022 को जी 5 पर स्ट्रीम की गई थी।