3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरें हैं कि सोनाक्षी 23 जून को एक्टर जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं। दोनों ने इस पर अब तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दिया है मगर शादी से जुड़े कई अपडेट्स रोज सामने आ रहे हैं।
वेडिंग इनवाइट में शादी की तारीख 23 जून है।
हम हसबैंड-वाइफ बनने जा रहे हैं: जहीर-सोनाक्षी
अब एक डिजिटल वेडिंग कार्ड लीक हुआ है जो सोनाक्षी और जहीर की शादी का बताया जा रहा है हालांकि इसकी पुष्टि दोनों ने नहीं की है। इस कार्ड में सोनाक्षी और जहीर दिखाई नहीं दे रहे हैं, सिर्फ उन दोनों का फोटो लगा हुआ है। कार्ड में एक ऑडियो मैसेज प्ले हो रहा है जो सोनाक्षी और जहीर की आवाज में है।
23 जून को वेडिंग पार्टी का जिक्र
वेडिंग इनवाइट में सोनाक्षी और जहीर कहते हैं-‘वो पल आ गया है जब हम एक-दूसरे के रुमर्ड गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड से ऑफिशियली हसबैंड और वाइफ बन जाएंगे।’ जहीर कहते हैं-‘सात साल हमने अब तक हंसी-खुशी और प्यार से गुजारे। अब ये सेलिब्रेशन आप सबके बिना अधूरा है तो 23 जून को जो भी कर रहे हों, उसे छोड़ दीजिए और हमारे साथ पार्टी कीजिए।
जहीर-सोनाक्षी की मुलाकात सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लग गए।
मेहमानों से की रेड आउटफिट न पहनने की गुजारिश
कार्ड इनवाइट पर एक QR कोड भी है जिससे शायद वेडिंग पार्टी में एंट्री मिलेगी। इनवाइट में एक और खास बात ये है कि मेहमानों से पार्टी में रेड आउटफिट न पहनने की गुजारिश की गई है। वेडिंग पार्टी शिल्पा शेट्टी के फेमस रेस्त्रां बैस्टियन में होगी जो कि मुंबई के बांद्रा वेस्ट में स्थित है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेडिंग पार्टी में बॉलीवुड से कई सेलेब्स शामिल होंगे। गेस्ट लिस्ट में आयुष शर्मा, हुमा कुरैशी, वरुण शर्मा, संजय लीला भंसाली, फरदीन खान, ताहा शाह बदुशा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल के नाम शामिल हैं, जिन्हें वेडिंग इनवाइट भेजा जा चुका है।