Sonakshi Sinha Wedding; Zaheer Iqbal Makeup Artist Raju Naag Interview | 22 जून को सगाई, 23 की शाम को रिसेप्शन: सोनाक्षी की शादी में शरीक हो रहे मेकअप आर्टिस्ट का दावा- सलमान को गया पहला कार्ड

मुंबई22 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक
सोनाक्षी सिन्हा अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से 23 जून को शादी करेंगी। - Dainik Bhaskar

सोनाक्षी सिन्हा अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से 23 जून को शादी करेंगी।

सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को एक्टर जहीर इकबाल से शादी करने वाली हैं। दोनों रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे। फिर इसी दिन शाम को मुंबई के दादर स्थित बैस्टियन रेस्टोरेंट में रिसेप्शन पार्टी होगी। इस शादी से जुड़ी ज्यादा जानकारी लेने के लिए हमने जहीर इकबाल के मेकअप आर्टिस्ट राजू नाग से बात की। राजू एक सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं। वे 35 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।

राजू ने बताया कि जहीर ने उन्हें 22 तारीख को स्पेशली मेकअप करने के लिए बुलाया है। राजू ने बताया कि 22 तारीख को पहले सगाई होगी। इसके बाद फोटोशूट होगा। फिर अगले दिन शादी, फिर शाम को रिसेप्शन होगा।

जहीर ने पहला इनविटेशन सलमान खान को भेजा
राजू ने कहा कि जहीर ने अपनी शादी का पहला इनविटेशन सलमान खान को भेजा है। जाहिर है कि वे और सलमान एक दूसरे से बहुत क्लोज हैं। राजू ने कहा, ‘जहीर, सलमान भाई के लाडले हैं। बचपन से ही जहीर को सलमान भाई ने बहुत प्यार दिया है। जहीर को हीरो के तौर पर तैयार करने में उनका ही रोल है।

दूसरी तरफ जहीर भी सलमान भाई को बहुत मानते हैं। शादी का फैसला करने से पहले भी उन्होंने सलमान भाई को एक मैसेज किया था। जवाब में सलमान भाई ने सहमति जताई थी। सलमान भाई पहले शख्स हैं, जिन्हें शादी में इनवाइट किया गया।’

बता दें, सोनाक्षी और जहीर 7 साल से रिलेशनशिप में हैं। दोनों की पहली मुलाकात सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी। कुछ समय की दोस्ती के बाद दोनों रिश्ते में आ गए।

कुछ दिन पहले सोनाक्षी और जहीर की शादी का ये डिजिटल कार्ड लीक हुआ था। इस कार्ड में सोनाक्षी का एक ऑडियो भी अटैच था।

कुछ दिन पहले सोनाक्षी और जहीर की शादी का ये डिजिटल कार्ड लीक हुआ था। इस कार्ड में सोनाक्षी का एक ऑडियो भी अटैच था।

सलमान ने ही राजू को जहीर के पास भेजा था
मेकअप आर्टिस्ट राजू ने कहा, ‘मैं सलमान भाई के साथ उनकी पहली फिल्म से ही जुड़ा हुआ हूं। मेरे भाई भी उनके साथ काम करते हैं। सलमान भाई ने ही मुझे जहीर से मिलवाया था। जहीर के पिता और सलमान भाई बहुत अच्छे दोस्त हैं। जब जहीर की पहली फिल्म आने वाली थी, तो सलमान भाई ने मुझे उनके पास मेकअप करने भेजा था। उस वक्त से ही जहीर के साथ मेरा बहुत अच्छा रिलेशन हो गया।’

दूल्हे जहीर ने अपने साथ-साथ राजू के लिए भी सूट सिलवाया
राजू ने कहा कि जहीर ने हाल ही में उन्हें सूट सिलवाने के लिए बुलाया था। उन्होंने अपने साथ दो-तीन और लोगों के सूट सिलवाए। राजू ने कहा, ‘जहीर ने एक मेरे लिए, एक हेयर स्टाइलिस्ट और एक स्पॉटबॉय के लिए सूट सिलवाया है। आप इसी से सोच सकते हैं कि मेरे और जहीर के बीच कितनी नजदीकियां हैं।’

फिल्म के लिए जहीर का मेकअप करते राजू नाग।

फिल्म के लिए जहीर का मेकअप करते राजू नाग।

राजू को सबसे पहले शादी के बारे में जानकारी हुई
राजू ने बताया कि वो उन चुनिंदा लोगों में शामिल हैं, जिन्हें सबसे पहले इस शादी के बारे में पता चला था। दरअसल जहीर और सोनाक्षी ने अपकमिंग फिल्म ‘तू है मेरी किरण’ के सेट पर ही फैसला कर लिया था कि वो अब ज्यादा दिन नहीं रुकेंगे।

राजू ने समझाते हुए कहा, ‘एक दिन जहीर और सोनाक्षी के साथ मैं फिल्म ‘तू है मेरी किरण’ के सेट पर बैठा हुआ था। मैंने उन्हें बताया कि मैं सोहेल खान के साथ एक साउथ फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद जा रहा हूं। यह सुनकर जहीर ने कहा कि जाओ, लेकिन 22 और 23 जून को किसी भी कीमत पर मुंबई में रहना। मैं सोच में पड़ गया कि आखिर इन दोनों डेट्स को है क्या। मैंने जहीर से इसका कारण पूछा। जहीर ने तब इशारों-इशारों में अपनी शादी की बात बता दी। उन्होंने मेरे लिए हैदराबाद से मुंबई का फ्लाइट टिकट भी बुक करा दिया।’

सोनाक्षी सिन्हा की पहली फिल्म दबंग के लिए भी मेकअप का काम राजू नाग ने ही किया था। उन्होंने कहा, ‘सोनाक्षी तो काफी स्वीट हैं। वो जैसा स्क्रीन पर दिखती हैं, रियल लाइफ में भी वैसी ही हैं। उनके अंदर कोई घमंड नहीं है। बिल्कुल जमीन से जुड़ी हुई हैं। मैं अभी दो दिन पहले उनसे मिलकर आया हूं। वो कभी भी अपने आस-पास के लोगों को निराश नहीं करतीं। अगर कोई फैन उनसे फोटो मांगता हैं तो वो खुशी-खुशी तैयार हो जाती हैं।’
सोनाक्षी सिन्हा के करियर ग्राफ पर एक नजर..

इससे जुड़ी ये स्टोरी भी पढ़ें..

25 साल से मेकअप करते आ रहे राजू नाग के बेटे की शादी में पहुंचे सलमान, फैन्स ने की तारीफ
जहीर इकबाल के परिवार संग दिखीं सोनाक्षी सिन्हा:शादी की खबरों के बीच हाेने वाली ननद ने शेयर किया फोटो

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *