5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। साथ ही सोनाक्षी अपने ट्रोलर्स को जवाब देने का कोई मौका नहीं छोड़ती। हाल ही में सोनाक्षी ने एक बार फिर ट्रोलर्स की जमकर फटकार लगाई।
ट्रोलर को दिया करारा जवाब
सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल के साथ बिताए मोमेंट की एक फैन-मेड रील इंस्टाग्राम पर वायरल हुई थी। रील के कैप्शन में लिखा था, ‘अगर आपका पति आपके लिए इतना ऑब्सेस्ड नहीं है तो शादी मत करो।’ फैंस दोनों के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे थे। वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक ट्रोलर ने कमेंट किया और लिखा कि जल्द ही आपका तलाक होगा। यूजर के इस कमेंट पर सोनाक्षी ने करारा जवाब दिया, पहले तेरे मम्मी-पापा करेंगे फिर हम, प्रॉमिस।

फैंस को पसंद आया सोनाक्षी का जवाब
सोनाक्षी और यूजर की बातचीत ऑनलाइन सामने आने के तुरंत बाद ही वायरल हो गई। कई फैंस ने कपल की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, ‘आजकल लोग खुश कपल को देखकर दुखी हो जाते हैं।’ वहीं, दूसरे ने कहा, ‘सच कहूं तो सोना और जहीर इंडस्ट्री में सबसे खुश कपल दिखते हैं।’ एक और फैन ने लिखा, ‘ऐसा भरोसा सबको अपने रिश्ते पर होना चाहिए।’ एक फैन ने लिखा था, ‘करवा ली अपनी बेज्जती सही जवाब दिया सोना ने।’
साल 2024 में हुई थी सोनाक्षी-जहीर की शादी
सोनाक्षी और जहीर ने 7 साल तक डेट करने के बाद 23 जून को हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी न करते हुए रजिस्टर्ड मैरिज की थी। इसके बाद उन्होंने 23 जून 2024 की रात को मुंबई के बैस्टियन रेस्टोरेंट में वेडिंग रिसेप्शन दिया था। जिसमें सलमान खान, रेखा, काजोल समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी।
शादी के समय इस बात की चर्चा थी कि क्या शादी के बाद सोनाक्षी इस्लाम धर्म अपना लेंगी। लोगों के इस सवाल पर जहीर के पिता इकबाल रत्नासी ने भी जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि शादी के बाद सोनाक्षी इस्लाम धर्म नहीं अपनाएंगी।

हीरामंडी 2 में नजर आएंगी सोनाक्षी
फिल्मों की बात करें तो जहीर को आखिरी बार साल 2024 में फिल्म रुसलान में देखा गया था। वहीं, सोनाक्षी जल्द ही संजय लीला भंसाली की हीरामंडी 2 में नजर आएंगी।