Sona Chandi Ka Bhav; Gold Jewellery Making Charges Discount Offers | सोना ₹1.04 लाख से ऊपर, पर ग्राहकों का उत्साह बरकरार: अब 14 और 9 कैरेट डिजाइनर ज्वेलरी मिल रही, मेकिंग चार्ज में भी डिस्काउंट

अक्षरा श्रीवास्तव23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

त्योहारी सीजन के बीच बुधवार को देशभर में 24-कैरेट सोने की औसत कीमत 1.13 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। 22-कैरेट (जेवराती) सोना भी 1.04 लाख रुपए से ऊपर निकल गया। फिर भी ज्वेलरी की मांग बनी हुई है।

इस बीच ग्राहकों का उत्साह बढ़ाने के लिए ज्वेलर्स आकर्षक ऑफर दे रहे हैं। मेकिंग चार्ज में बड़ी छूट, पुराने गहनों के एक्सचेंज पर विशेष ऑफर और 9-कैरेट व 14-कैरेट में नई डिजाइनर ज्वेलरी इनमें शामिल हैं।

ज्वेलर्स दे रहे डिस्काउंट कल्याण ज्वेलर्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरमन ने कहा कि हम शादी के गहनों पर मेकिंग चार्ज में 50% और एंटीक ज्वेलरी पर 40% छूट व प्रीमियम गोल्ड ज्वेलरी पर 30% फ्लैट डिस्काउंट दे रहे हैं।’ कंपनी ने धनतेरस के लिए एडवांस और प्री-बुकिंग भी शुरू की है।

आदित्य बिड़ला ग्रुप के ब्रांड इंद्रिया ने भी कई ऑफर पेश किए हैं। इंद्रिया के CEO संदीप कोहली ने कहा, ‘बहुत से ग्राहक हल्के और कम कैरेट वाले गहने पसंद कर रहे हैं।’ यह ब्रांड मेकिंग चार्ज पर 35% तक छूट, रेट प्रोटेक्शन प्लान और पुराने सोने के एक्सचेंज पर कोई कटौती न करने जैसे ऑफर दे रहा है।

पुराने गहनों से नए खरीदने पर कटौती नहीं इन दिनों पुराने गहनों के बदले नए डिजाइन वाले गहने खरीदने का चलन बढ़ रहा है। देश के सबसे बड़े ज्वेलरी रिटेलर तनिष्क के कनॉट प्लेस आउटलेट के एक सेल्स एग्जीक्यूटिव ने बताया, ‘तनिष्क मेकिंग चार्ज पर प्रति ग्राम 450 रुपए तक छूट दे रही है।

इसके अलावा, डायमंड ज्वेलरी पर 35% तक छूट और सोने के पुराने गहनों के बदले नई खरीद पर कोई कटौती न करने का भी फैसला किया गया है। टाइटन के कैरेटलेन के COO अतुल सिन्हा ने बताया कि ग्राहक 30,000 रुपए की खरीदारी पर 0.5 ग्राम सोने का सिक्का मुफ्त पा सकते हैं। बिजनेस ज्यादा होने पर मुफ्त सिक्के का वजन 4-5 ग्राम तक पहुंच सकता है।

युवाओं के बीच कम कैरेट वाले सोने के गहनों की डिमांड बढ़ी सोने की कीमतों में उछाल को देखते हुए ग्राहक अब कम कैरेट वाले गहनों का रुख कर रहे हैं। कल्याणरमन ने बताया कि 18-कैरेट के पारंपरिक डिजाइन वाले गहनों में लोगों की रुचि बढ़ रही है। देश के ज्वेलरी मार्केट में ये नया बदलाव साफ दिख रहा है।

इसे देखते हुए ज्वेलरी कंपनी सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स ने कोलकाता की कंपनी स्काई गोल्ड एंड डायमंड्स के साथ मिलकर 9-कैरेट सोने के गहने पेश करने की घोषणा की है। स्काई गोल्ड एंड डायमंड्स के डायरेक्टर और चीफ ग्रोथ ऑफिसर दर्शन चौहान ने बताया कि 9-कैरेट की ज्वेलरी युवाओं के बीच ट्रेंड में है।

भविष्य में सोने के दाम बढ़ने की चिंता से बेफिक्री की पेशकश

  • सरकार ने 9-कैरेट गोल्ड पर हॉलमार्किंग की अनुमति दे दी है। इसके बाद तनिष्क और सेंको गोल्ड जैसे ब्रांड्स ने 9-कैरेट के गहने बनाने शुरू किए हैं।
  • कुछ ज्वेलर्स रेट प्रोटेक्शन प्लान लेकर आए हैं। इसमें बुकिंग के दिन वाले भाव पर ही गहने मिलेंगे, चाहे खरीदारी के दिन सोने की कीमत कितनी भी बढ़ जाए।
  • मेकिंग चार्ज पर प्रति ग्राम 450 रुपए तक छूट जैसी पेशकश के साथ ही हर बजट के ग्राहक के लिए अलग-अलग कैरेट के गहने ऑफर किए जा रहे हैं। इससे ऐसे लोगों का उत्साह बढ़ा, जिनका बजट कम है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *