Son of PWD sub engineer drowned in Chhattisgarh Raigarh Kelo Dam | केलो डैम में PWD के सब इंजिनियर का बेटा डूबा: रायगढ़ में रात में दोस्तों के साथ गया था डैम, पुलिस खोजबीन में जूटी – Raigarh News

रात में सुशांत अपने दोस्तों के साथ केलो डेम घूमने गया था, तभी लापता हो गया

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में केलो डैम में युवक डूब गया। रात में युवक अपने दोस्तों के साथ डैम गया हुआ था। तभी यह हादसा घटित हुआ। पानी में डूबा युवक PWD विभाग के सब इंजिनियर का बेटा बताया जा रहा है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

.

मिली जानकारी के मुताबिक छोटे अतरमुड़ा में रहने वाला सुशांत प्रधान 24 साल जिसके पिता डीके प्रधान पीडब्ल्यूडी विभाग में सब इंजिनियर के पद पर पदस्थ हैं।

रविवार की रात में सुशांत अपने दोस्त कोष्टापारा निवासी अविनाश सारथी, गोरखा का रहने वाला पुलेन्द्र सिंह के साथ कार से केलो डैम घुमने के लिए गया था।

बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलेन्द्र और अविनाश कार में बैठे थे और सुशांत डैम के पानी में उतर गया। काफी देर तक उसके नहीं आने पर उसके दोस्तों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला।

घटना के बाद मामले की सूचना मिलने पर परिजन और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची

घटना के बाद मामले की सूचना मिलने पर परिजन और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची

पुलिस को दी गई सूचना ऐसे में सुबह करीब 9 बजे पुलेन्द्र और अविनाश ने मामले की सूचना कोतवाली थाना में दी। जहां पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से उसकी तालाश शुरू कर दी। फिलहाल मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।

घटना के बाद थाना में सूचना देने के लिए पहुंचे परिजन

घटना के बाद थाना में सूचना देने के लिए पहुंचे परिजन

युवक की खोजबीन की जा रही इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। युवक का पानी में खोजबीन किया जा रहा है। अभी कुछ पता नहीं चल सका है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *