Soldier returning home on Karva Chauth dies in accident | करवाचौथ पर घर आ रहे फौजी की हादसे में मौत: 3 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार – Mandi (Himachal Pradesh) News

करवाचौथ पर घर आ रहे उपमंडल गोहर की ग्राम पंचायत खारसी के थाची गांव के 26 वर्षीय फौजी ढमेश्वर दत्त की श्री चमकौर साहिब के पास कार दुर्घटना में मौत हो गई। उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके तीन साल के बेटे ने मुख

.

बताया गया कि ढमेश्वर दत्त पत्नी के करवा चौथ व्रत के लिए एक माह की छुट्टी पर आ रहे थे। श्री चमकौर साहिब के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उनके पार्थिव शरीर को आर्मी बटालियन गांव लेकर आई। शव पहुंचते ही रोने की आवाजों से माहौल गमगीन हो गया।

अंतिम संस्कार में सलामी देते आर्मी के जवान

अंतिम संस्कार में सलामी देते आर्मी के जवान

21 तोपों की दी गई सलामीयहां व्यापार मंडल गोहर के व्यापारियों ने फूलों की वर्षा कर और ‘ढमेश्वर दत्त अमर रहे’ के नारे लगाकर श्रद्धांजलि दी। यहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके तीन वर्षीय बेटे विवेन ने मुखाग्नि दी। सेना की ओर से शोक धुन बजाई गई और 21 तोपों की सलामी दी गई।

अंतिम संस्कार में सलामी देते सेना के जवान

अंतिम संस्कार में सलामी देते सेना के जवान

पिता राम सिंह को सौंपा तिरंगा

इस अवसर पर ‘ढमेश्वर दत्त अमर रहे’ के जयघोष गूंजते रहे। सेना ने देश की शान तिरंगा उनके पिता राम सिंह को सौंपा।इस दौरान एसडीएम गोहर बचित्र सिंह ठाकुर, आर्मी अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। स्थानीय प्रशासन, व्यापार मंडल गोहर और स्थानीय लोगों ने ढमेश्वर दत्त के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके सम्मान में मौन रखा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *