शिवपुरी जिले की करैरा थाना पुलिस लोगों के आधार कार्ड का इस्तेमाल कर फर्जी तरीके से सिम बेचने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस को आरोपी के पास से कई आधार कार्ड सहित अन्य संदिग्ध सामग्री मिली हैं।
.
बता दें कि, आधार कार्ड का फर्जी तरीके इस्तेमाल कर सिम संचालन करने की शिकायत एसपी ऑफिस में दर्ज कराई गई थी। बाद में एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश के बाद कार्रवाई की गई हैं।
दूसरे के आधार कार्ड पर अपना फोटो लगाकर बेची सिम
अमोला थाना क्षेत्र के दीबट गांव निवासी जितेन्द्र पिता साहब सिंह गुर्जर ने एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई थी, कि उसके आधार कार्ड के नंबर का इस्तेमाल करके फर्जी सिम संचालित की जा रही हैं। सिम कहां और कौन चला रहा हैं, इसका पता उसे नहीं हैं।
पुलिस पड़ताल और रिपोर्ट में सामने आया कि जीतेंद्र गुर्जर के आधार नंबर और पते का इस्तेमाल किया गया हैं। लेकिन, फोटो जुझाई गांव के रहने वाले पुष्पेन्द्र पिता रामनिवास लोधी का लगा हुआ हैं। इसके बाद पुलिस ने पुष्पेन्द्र लोधी को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी।
पूछताछ में फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाकर उनका गलत इस्तेमाल करने वाले महेन्द्र पिता करन सिहं लोधी (25) निवासी ग्राम सिरसोना के बारे में पुष्पेंद्र ने बताया था। जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
यह सामान किया जब्त
करैरा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी महेन्द्र और पुष्पेन्द्र लोधी ने साथ मिलकर जीतेन्द्र गुर्जर के आधार कार्ड नम्बर से फर्जी तरीके से सिम चालू कर बेच दिया था। सह आरोपी पुष्पेंद्र को पहले और मुख्य आरोपी महेन्द्र लोधी को आज गिरफ्तार किया गया। आरोपी से सात आधार कार्ड, एक थंब स्कैनर, एक सिम, एक एटीएम कार्ड और चार एटीएम कार्ड किट जब्त की गई हैं।