Solan trade board DC submitted memorandum | सोलन में व्यापार मंडल ने DC को सौंपा ज्ञापन: निजी मेले में बाहरी राज्यों के दुकानदार न लगाए दुकान, स्थानीय व्यापारियों को नुकसान – Solan News


मामले की जानकारी डीसी को देते हुए व्यापारी।

हिमाचल प्रदेश में आगामी दिनों में सोलन के की ठोड़ो मैदान में एक निजी मेला आयोजित होने जा रहा है। जिसको लेकर व्यापार मंडल सोलन के सदस्यों ने आपत्ति जताई हैं कि उसे मेले में जूते, चप्पल, फर्नीचर और अन्य इत्यादि समान बेचने के लिए बाहरी राज्यों के व्यापा

.

जीएसटी और टैक्स पे करते हैं व्यापारी

इसी मांग को लेकर व्यापार मंडल सोलन के सदस्यों ने डीसी सोलन को ज्ञापन सौंप कर अपनी बात रखी है। व्यापार मंडल सोलन के प्रधान कुशल जेठी ने कहा कि सोलन के ठोडो मैदान में एक निजी मेला आयोजित होता है। जिसकी वजह से बाहरी राज्यों से आने वाले व्यापारी अपना सामान यहां पर बेचते हैं, लेकिन स्थानीय व्यापारी जो जीएसटी और टैक्स पे करते हैं। उनका सामान इस दौरान मेले में नहीं बिक पता है। ऐसे में प्रशासन मेला जरूर करवाएं।

डीसी सोलन ने कही विचार करने की बात

बाहरी राज्यों से आने वाले दुकानदारों को दुकान लगाने की परमिशन न दें इसी के साथ शहर में आए दिन सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर दुकानदारों के चालान किए जा रहे हैं ऐसे में व्यापारी परेशान हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रशासन से आग्रह किया गया है कि शहर के बाजारों में जो बैरिकेड्स लगाए गए हैं, उसे हटाया जाए और यहां पर पुलिस जवानों की तैनाती की जाए, ताकि लोगों को यहां पर सहूलियत प्रदान हो सके।

इसी के साथ शाम के समय ओल्ड बस स्टैंड को पार्किंग बनाने की बात भी कही गई है। जिस पर विचार करने के बात डीसी सोलन ने कही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *