Solan police arrested interstate chitta supplier from Haryana update | सोलन पुलिस ने अंतरराज्यीय चिट्टा सप्लायर को हरियाणा से पकड़ा: खरीदने वाले 3 तस्कर पहले हो चुके गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ आरोपी का खुलासा – Solan News


गिरफ्तार किया गया ड्रग सप्लायर और पुलिस टीम

सोलन जिला पुलिस ने एक और अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर गिरोह के सप्लायर को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने इसी सप्लायर से चिट्टा खरीद कर ला रहे तीन सोलन निवासी युवकों को गिरफ्तार किया था।

.

सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया 10 नवंबर को विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) सोलन की टीम गश्त पर पुलिस थाना परवाणू के क्षेत्र में मौजूद थी। टीम को गुप्तचरों से सूचना मिली कि एक ब्लैनो गाड़ी ​​​​​चंडीगढ की तरफ से परवाणू—धर्मपुर की ओर आ रही है। इस वाहन में सवार धीरेन ठाकुर, हर्ष ठाकुर व महेश ठाकुर नाम के तीन युवक चिट्टे की खेप लेकर धर्मपुर में सप्लाई देने जा रहे हैं।

11 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े गए थे युवक

सूचना पर एसआईयू की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये दत्यार के पास नाका लगा कर गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग के दौरान उक्त गाड़ी में बैठे 3 युवकों कुमारहट्टी के बाड़ा गांव निवासी 31 वर्षीय महेश ठाकुर कसौली के मांडोघार निवासी 22 वर्षीय हर्ष ठाकुर व बोहली गांव निवासी 22 वर्षीय धीरेन ठाकुर को करीब 11 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया। पड़ताल में पता चला कि महेश के खिलाफ चिट्टा तस्करी का एक मुकदमा पहले ही धर्मपुर पुलिस थाने में दर्ज है।

एसपी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान तीनों युवकों के हवाले से बरामद गाड़ी को जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की गई। युवकों ने बताया कि वे बरामद चिट्टे को सप्लायर हेमन्त उर्फ रमण से खरीद कर लाए थे।

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस

जिस पर पुलिस थाना परवाणू की पुलिस टीम द्वारा आरोपी हरियाणा के हिसार जिले के उलकाना तहसील के मंडी के रहने वाले 28 वर्षीय हेमन्त उर्फ रमण कल हरियाणा के रामगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से से 8.18 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि हेमंत स्वयं चिट्टे का सेवन नहीं करता था, बल्कि अन्य लोगों को चिट्टे सप्लाई करता है। पुलिस आरोपी का पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *