पंजाबी गाना गाते सिंगर रंजीत बावा।
मशहूर पंजाबी सिंगर रंजीत बावा का हिमाचल के रेडक्रॉस मेले में प्रोग्राम कैंसिल कर दिया गया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल इसका लगातार विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि बावा ने अपने गाने से हिंदूओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उनका कहना था कि जो लोग
.
यह रेडक्रॉस मेला आज से (13 दिसंबर) शुरू हुआ है और यह 15 दिसंबर तक सोलन जिले के नालागढ़ में चलेगा। बावा की जगह अब नए सिंगर कुलविंदर बिल्ला को इसमें बुलाया गया है। नालागढ़ के एसडीएम राजकुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि रेडक्रॉस मेले में कमेटी ने जिन कलाकारों को सिलेक्ट किया है, उन्हीं को कार्यक्रम में बुलाया गया है।
उन्होंने कहा कि पंजाबी गायक रंजीत बावा प्रोग्राम में प्रस्तुति नहीं देंगे, उनके स्थान पर कुलविंदर बिल्ला अपनी परफॉर्मेंस देंगे।
नालागढ़ में SDM को रंजीत बावा का विरोध करते हुए प्रोग्राम में न बुलाने का मांग पत्र सौंपते विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्य।
रंजीत बावा के गाने को लेकर हुआ था विवाद विश्व हिंदू परिषद के मुताबिक रंजीत बावा ने एक पंजाबी गाना ‘मेरा की कसूर’ निकाला था। जिसमें हिंदू देवी देवताओं के प्रति अभद्र टिप्पणी की गई थी। जब बावा को रेडक्रॉस मेले में बुलाने का पता चला तो वह भड़क गए। उन्होंने SDM के जरिए डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र भेजा। जिसमें कहा कि बावा की जगह किसी दूसरे सिंगर को बुलाया जाए। अगर बावा मेले में आए तो वह इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
VHP नेता बोले- हिमाचल में बहुत कलाकार, उन्हें मौका मिले विश्व हिंदू परिषद के मंत्री राजेश कुमार ने बताया कि नालागढ़ के मेले में ऐसे सिंगर को आमंत्रित किया गया है, जिसने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई। ऐसे किसी भी व्यक्ति को परिषद बर्दाश्त नहीं करेगा। हमने विरोध किया, जिस वजह से प्रशासन को फैसला बदलना पड़ा। उन्होंने कहा कि हिमाचल में बहुत कलाकार हैं, उनको मौका मिलना चाहिए। ऐसे लोगों को मौका क्यों दें, जो दूसरों की भावनाओं की कदर नहीं करते।
सोशल मीडिया पर भी विरोध हो रहा था पंजाबी सिंगर रंजीत बावा का विरोध सिर्फ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ही नहीं कर रहे थे, बल्कि सोशल मीडिया पर भी कैंपेन चलाया जा रहा था। सोशल मीडिया पर यूजर बावा के बायकाट वाली तस्वीरें वायरल कर रहे थे। जिसमें बावा की फोटो पर लाल रंग से क्रॉस मार्क किया हुआ है।
सोशल मीडिया पर डाली गई विरोध की पोस्टें…
रंजीत बावा का पहले भी विरोध हो चुका VHP मंत्री राजेश कुमार ने बताया कि रंजीत बावा का विरोध कोई पहली बार नहीं हो रहा। इससे पहले भी 2022 में चंबा के मिंजर मेले में बावा को बुलाया गया था, लेकिन वहां पर भी परिषद और बजरंग दल ने बावा का जमकर विरोध किया था। इस विरोध के बाद प्रशासन को बावा का प्रोग्राम कैंसिल करना पड़ा था।