हिमाचल के सोलन में करवा चौथ के दिन सलोगड़ा क्षेत्र में दो दिन से लापता जौणाजी रोड निवासी एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में लगी है।
.
बता दें कि, जौणाजी रोड स्थित सोलन नगर निगम के वार्ड नंबर आठ निवासी विक्रम 18 अक्टूबर से लापता चल रहा था। आज उसका शव सलोगड़ा के पास संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर उसे पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मृतक विक्रम के परिजनों ने उसकी हत्या का संदेह जताते हुए हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई और उनकी जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अधिकारियों के अनुसार विक्रम की मौत के कारणों से पर्दा उठाने के लिए उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।