Solan Dadlaghat Two drug smugglers arrested | सोलन में दो नशा तस्कर गिरफ्तार: चिट्टा बरामद, हाईवे पर बेच रहे थे; मौके से एक युवक फरार – Arki News


सोलन जिले के दाड़लाघाट ​​​​​में पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 2.90 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। वहीं एक युवक मौके से फरार हो गया। आरोपी हाईवे पर चिट्टे की खरीद-फ़रोख़्त कर रहे थे।

.

पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान सूचना मिली कि क्यारड के समीप एक ट्राले में चिट्टे की खरीद-फ़रोख़्त हो रही है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ट्राले की तलाशी ली और चिट्टा बरामद किया। ट्राले में बैठे व्यक्तियों की पहचान अवतार सिंह निवासी अलोवाल (नंगल) और दलीप कुमार निवासी गांव दाड़लाघाट के रूप में हुई है।

मौके से एक आरोपी फरार

हालांकि इस दौरान एक अन्य युवक मोनू मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

डीएसपी ने की लोगों से अपील

डीएसपी ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि नशे से जुड़ी किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि नशे के नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जा सके। जनता की सतर्कता और सहयोग से ही नशे के इस बढ़ते खतरे पर काबू पाया जा सकता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *