Solan Cyber thugs Fraud Tower crime news | नालागढ़ में साइबर ठगों ने युवक को बनाया शिकार: जमीन में टावर लगाने का दिया झांसा, अलग-अलग खाते में मंगा लिए 5.31 लाख – Nalagarh News


हिमाचल के सोलन जिले में एक युवक को साइबर ठगों ने टावर लगाने का झांसा देकर उसे ठग लिए। जालसाजों ने बारी-बारी से करके युवक से 5 लाख 31 हजार 500 रुपए अपने खाते में मंगा लिए। ठगों ने युवक को उसके जमीन में टावर लगाने का झांसा दिया और कहा कि इससे उसे हर मह

.

पुलिस थाना नालागढ़ के तहत दभोटा में पुलिस को दी शिकायत में जगत सिंह पुत्र बखताबर सिंह निवासी गांव दभोटा नालागढ़ ने बताया कि किसी अज्ञात नंबर से आइडिया कंपनी का मोबाइल टावर लगाने के लिए फ़ोन आया। उन्होंने झूठे डाक्यूमेंट्स के जरिए झांसा देकर 5,31,500 रूपए पैसा अलग-अलग बैंक अकाउंट्स में मंगा लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिला बद्दी पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *