Solan controversial post 5 youths arrested update | सोलन में विवादित पोस्ट करने वाले 5 युवक गिरफ्तार: हिंदुओं को दी थी धमकी, इलाके में तीन दिनों बाद तनावपूर्ण माहौल हुआ शांत – Solan News


लोगों से बातचीत करतीं एसपी इल्मा अफरोज

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया था। मामला नालागढ़ क्षेत्र का है, जहां मस्जिद विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी बयानबाजी चल रही थी, जिसे लेकर मुसलिम समुदाय के एक युवक के ने सोशल मीडिया पर

.

हिंदू संगठनों ने की थी कार्रवाई की मांग पिछले दिनों सोशल मीडिया पर दो समुदाय के युवकों के बीच कहासुनी काफी बढ़ गई थी जिससे नालागढ़ में तीन दिनों तक दो समुदायों के बीच काफी तनाव का माहौल था। हालात ऐसे बन चुके थे कि एसपी को सोलन से अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगवानी पड़ गई थी और डीसी सोलन को भी मामले की गंभीरता को देखते हुए नालागढ़ आना पड़ा था। हिंदू संगठन का कहना था कि मुस्लिम समाज के कुछ युवकों द्वारा धमकियां भी दी गई थी, इसलिए उन युवकों को पुलिस गिरफ़्तार करे और उन पर सख़्त कार्रवाई करे।

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद माहौल शांत एसपी बद्दी इल्मा अफ़रोज़ ने पहले ही दिन धमकी देने वाले युवकों के खिलाफ FIR दर्ज कर की थी और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ़्तार कर लिया है, जिसके बाद नालागढ़ में माहोल कुछ हद तक शांत हुआ है।

एसपी बद्दी इल्मा अफ़रोज़ ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की हिंदू युवक को धमकी देने के आरोप में 5 मुस्लिम युवकों को गिरफ़्तार किया गया है। जिनके नाम अकबर उर्फ अक्कूबाग़वानियां, शबीर मानपुरा, नसीरूदीन काकू खेड़ा, इक़बाल चनाल माजरा और सोनू मानपुरा एसपी बद्दी ने अपील की है, कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखें और बद्दी पुलिस चाहे कोई भी हो अगर वह आपराधिक मामले में संलिप्त है, तो उनको बख्शा नहीं जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *