Solan Civil Hospital Doctors strike | सोलन के डाक्टर रहे हड़ताल पर: इमरजेंसी सेवाएं रखी बहाल, ओपीडी बंद होने से मरीज परेशान, बिना दवाई लिए वापस लौटे – Solan News


कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के विरोध में सोलन के सरकारी और निजी अस्पतालों के डाक्टर हड़ताल पर रहे। हड़ताल का असर स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ा। ओपीडी बंद होने से उपचार के लिए पहुंचे मरीजों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।

.

इमरजेंसी सेवाओं को हड़ताल के दायरे से बाहर रखा गया।किसी को भी असुविधा न हो इस बात का ख्याल रखा गया।

सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में मेडिकल सुपरिटेंडेंट संदीप जैन ने बताया कि सभी चिकित्स्कों ने मृतक महिला डॉक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की। संदीप जैन ने बताया कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ जघन्य अपराध हुआ है। जिस पर सभी चिकित्स्क कड़ी से कड़ी कार्रवाई चाहते हैं, ताकि भविष्य में किसी भी चिकित्सक के साथ इस तरह की घटना दुबारा न हो।

उन्होंने कहा कि कल सुबह तक यह हड़ताल जारी रहेगी। लेकिन इस बीच आपातकाल में सभी चिकित्स्क पहले की तरह अपनी सेवाएं देंगे। अगर कोई व्यक्ति आपातकाल में आता है तो उसका इलाज किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *