Solan Bulldozer on illegal encroachment NHAI-5 update  | सोलन में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर: प्रशासन ने कई बार दी थी चेतावनी, मुआवजा लेने के बाद भी NHAI के जमीन पर किए कब्जा – Solan News


हिमाचल के सोलन में एनएच-5 पर बढ़ती अतिक्रमण की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए एनएचएआई (National Highways Authority of India) की टीम ने आज रबोन के समीप बड़ी कार्रवाई अमल में लाई, इस दौरान उन्होंने हाईवे किनारे बने भवनों की नाप-नपाई की ओर जो भवन अवैध रूप

.

पहले भी प्रशासन ने हटाया था अतिक्रमण बता दें कि फोरलेन निर्माण के बाद कुछ लोगों ने एक बार फिर से NHAI की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया था और कुछ महीने पहले भी उन्हें तुरंत प्रभाव से अतिक्रमण को हटाने के आदेश दिए गए थे। कई जगह लोगों ने मुआवजा लेने के बाद बची जमीन पर निर्माण कर दिया था। कुछ सप्ताह पहले भी जिला प्रशासन ने इस जगह से अतिक्रमण हटाया था मगर फिर भी कुछ गिने-चुने लोग अभी भी नहीं मान रहे और मुआवजा लेने के बावजूद भी NHAI की जमीन पर अवैध भवनों का निर्माण कर रहे हैं।

NHAI पुलिस बल व प्रशासन की टीम मौके पर रही मौजूद कुछ समय पहले ही NHAI की टीम ने शिमला से लेकर सोलन तक कई बार अवैध रूप से बनाई गई रेहड़ी फड़ी व अवैध रूप से भवनों को हटाने के निर्देश दिए थे। लेकिन फिर भी कुछ गिने चुने लोग मुआवजा लेने के बावजूद भी सरकारी भूमि पर ही कब्जा कर रहे हैं जिनके खिलाफ गुरुवार को करवाई की गई है। वहीं जितने भी भवन NHAI की जमीन पर बने हुए थे उन्हें भी तोड़ दिया गया। इस दौरान जिला प्रशासन पुलिस, NHAI की पूरी टीम मौके पर मौजूद रही।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *