Solan Basantpur House Fire breaks out | अर्की में मकान में लगी आग: 20 हजार की नकदी समेत कीमती सामान जला, गोशाला बाल-बाल बची – Arki News

आग लगने के बाद क्षतिग्रस्त हुआ मकान

हिमाचल में सोलन के अर्की में सोमवार को ग्राम पंचायत बसंतपुर के पुरायणा गांव में एक मकान में आग लग गई। आग लगने से घर में रखी 20 हजार की नकदी समेत कीमती सामान जलकर राख हो गया।

.

गांव निवासी दुर्गाराम ने बताया कि आज सुबह उसके मकान के ऊपरी हिस्से में अचानक आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय ग्रामीणों के अथक प्रयासों के बावजूद इसे काबू करने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती गई। अग्निशमन विभाग की टीम को तुरंत सूचित किया गया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया।

आग के बाद जला घर

आग के बाद जला घर

तहसीलदार ने दी 20 हजार की तत्काल आर्थिक सहायता

इस घटना में घर में रखी 20 हजार की नकदी के अलावा, कीमती इमारती लकड़ी और अन्य महत्वपूर्ण सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, एक बड़ी राहत यह रही कि आग मकान से सटी गोशाला तक नहीं पहुंची, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

वार्ड सदस्य धनीराम ठाकुर ने भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में सक्रिय भूमिका निभाई और प्रशासन से पीड़ित परिवार की सहायता की अपील की। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तहसीलदार विपिन वर्मा के निर्देश पर पटवारी को मौके पर भेजा और पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपए की तत्काल राहत राशि प्रदान की। साथ ही, आगे की कार्रवाई के लिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *