Solan, Baddi, Nalagarh Power Cut, April 27 | Industrial Areas | सोलन में कल 9 घंटे का पावर कट: रखरखाव कार्य के चलते बिजली कटौती, उद्योग और आवासीय क्षेत्र होंगे प्रभावित – Nalagarh News


हिमाचल प्रदेश के बद्दी और नालागढ़ क्षेत्र में 27 अप्रैल को व्यापक बिजली कटौती होगी। विद्युत उपमंडल बद्दी के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता दीपक वर्मा के अनुसार, बद्दी में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

.

बद्दी में प्रभावित क्षेत्रों में काठा, साई रोड, चका रोड, गुल्लरवाला, कुडुवाना, वर्धमान चौक, लेही और हाउसिंग बोर्ड शामिल हैं। इसके अलावा बसंती बाग, बिल्लांवाली, ओमेक्स, जूड़ीखुर्द भूपनगर और दकनुमाजरा में भी बिजली नहीं रहेगी। बिरला टेक्सटाइल, अब्बोट हेल्थकेयर, सीएमआई जैसी प्रमुख औद्योगिक इकाइयां भी प्रभावित होंगी।

औद्योगिक क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति बंद

साई, थाना, लोधीमाजरा, जटीमाजरा, नंदपुर से लेकर रायपुर झखोली तक के क्षेत्र बिजली कटौती की चपेट में रहेंगे। गुरूमाजरा, हरयापुर, चुनरी, अक्कांवाली और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

बिजली लाइन के रखरखाव कार्य के कारण कटौती

नालागढ़ के सहायक अभियंता मुकेश शर्मा ने बताया कि न्यू नालागढ़ फेज 1, 2 व 3 में सुबह 9 से शाम 6 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। चौकी वाला, दर्श एनक्लेव कॉलोनी, निकुवाल में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक कटौती होगी। भारत पैकेजिंग, एकमे इंडस्ट्री, बायोलैब, एकेजे मैटल समेत कई औद्योगिक इकाइयां भी प्रभावित होंगी। यह कटौती बिजली लाइन के रखरखाव कार्य के कारण की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *