Solan 3 Youth Die Stove Suffocation News Update | सोलन में दम घुटने से 3 युवकों की मौत: किराए के कमरे में रहते थे, मकान मालिक बोला- रात को अलाव जलाकर सोए – Solan News


सोलन में अलाव जलाकर सो रहे 3 युवकों की मौत हो गई। अलाव से धुआं बना, जिसके कारण उनका दम घुटने लगा। घटना बीती रात की है। ग्राम पंचायत अन्हेच के रिहूं गांव में राजकुमार के मकान में यह तीनों लोग किराए के कमरे में रहते थे।

.

मृतक युवकों की पहचान सुरेश कुमार, अरबाज और सूरज, निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। युवकों की उम्र 20 से 30 साल के बीच थी। जब वे सुबह उठे नहीं, तो मकान मकान मालिक इन्हें जगाने पहुंचे। बार-बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं आया।

मकान मालिक राजकुमार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने कमरे की खिड़की की जाली तोड़कर अंदर से दरवाजे में कुंडी खोली। कमरे में तीनों युवक मृत पड़े मिले। पास ही कोयले का अलाव जला हुआ था।

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में ले लिया। अभी तक की जांच में यह सामने आया कि कोयले की गैस से ही इनकी मौत हुई है, इनके शरीर पर किसी और तरह का कोई निशान नहीं मिला है। जांच जारी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *