soha ali khan podcast all about her egg freezing experience | एग फ्रीज कराना चाहती थीं सोहा अली खान: 35 की उम्र में डॉक्टर के पास पहुंची तो जवाब मिला- इसके लिए बूढ़ी हो चुकी हो

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस सोहा अली खान ‘ऑल अबाउट हर’ पॉडकास्ट शुरू किया है। जिसमें वो सरोगेसी, अडॉप्शन और बच्चे के जन्म से जुड़े मेडिकल, इमोशनल और सोशल पहलुओं पर चर्चा करती हैं।

हाल ही में उनके पॉडकास्ट में एक्ट्रेस सनी लियोनी और फर्टिलिटी एक्सपर्ट डॉ. किरण कोएल्हो शामिल हुईं। यह पॉडकास्ट का एपिसोड शुक्रवार को रिलीज हुआ।

पॉडकास्ट के दौरान सोहा ने बताया कि जब वह 35 साल की उम्र में एग्ज यानी अंडाणु फ्रीज करवाने डॉक्टर के पास गईं तो उन्हें कहा गया कि इसके लिए वह बूढ़ी हो चुकी हैं।

सोहा अली खान, सनी लियोनी और डॉ. किरण कोएल्हो का पॉडकास्ट 1 घंटे से ज्यादा लंबा रहा।

सोहा अली खान, सनी लियोनी और डॉ. किरण कोएल्हो का पॉडकास्ट 1 घंटे से ज्यादा लंबा रहा।

उन्होंने कहा, “मुझे याद है, मैं 35 साल की थी जब मैं गायनोकोलॉजिस्ट के पास गई और कहा कि मैं अपने अंडाणु फ्रीज करवाना चाहती हूं। डॉक्टर ने कहा – ये तो पहले से ही बहुत बूढ़े हो चुके हैं। मैंने कहा – सब लोग कहते हैं मैं बहुत जवान दिखती हूं। उन्होंने जवाब दिया – तुम्हारी ओवरी तुम्हारा चेहरा नहीं देख सकती। ये बात लंबे समय तक मेरे दिमाग में रही। “

सोहा ने आगे कहा कि अब कई भरोसेमंद फर्टिलिटी टेस्ट मौजूद हैं। इनमें एंटी-मुलरियन हार्मोन और पीरियड्स के दूसरे दिन किया जाने वाला एंट्रल फॉलिकल काउंट शामिल है। दोनों को मिलाकर आने वाले सालों में फर्टिलिटी का अनुमान लगाया जा सकता है। उनके अनुसार, आदर्श उम्र 28 से 34 साल के बीच है।

सनी बोलीं – प्रेग्नेंसी नहीं चाहती थी, चुनी सरोगेसी

बातचीत में सनी लियोनी ने भी अपने अनुभव शेयर किए। उन्होंने बताया कि वह खुद प्रेग्नेंसी नहीं चाहती थीं और इस कारण सरोगेसी को चुना।

सोहा की शादी कुणाल खेमू से हुई है। उनकी एक बेटी इनाया है। वहीं, सनी और उनके पति डेनियल वेबर के तीन बच्चे हैं। दोनों ने बेटी निशा को गोद लिया है, जबकि बेटे अशर और नोआ सरोगेसी से हुए।

सोहा शर्मिला टैगोर और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की बेटी हैं और सैफ अली खान की बहन हैं।

सोहा शर्मिला टैगोर और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की बेटी हैं और सैफ अली खान की बहन हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोहा हाल ही में अमेजन प्राइम फिल्म ‘छोरी 2’ में नजर आई थीं। 2022 में वह जी5 की सीरीज ‘कौन बनेगी शिखरवती’ और प्राइम वीडियो की सीरीज ‘हश हश’ में भी दिखीं।

बता दें कि सोहा ने 2004 में फिल्म ‘दिल मांगे मोर’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उन्हें ‘रंग दे बसंती’ (2006) और ‘आहिस्ता-आहिस्ता’ (2006) जैसी फिल्मों से पहचान मिली। 2017 में उन्होंने ‘द पेरिल्स ऑफ बीइंग मॉडरेटली फेमस’ किताब लिखी, जिसे 2018 में क्रॉसवर्ड बुक अवॉर्ड मिला।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *