मृतक सॉफ्टवेयर इंजीनियर रवि की फाइल फोटो
समस्तीपुर शहर के बहादुरपुर मोहल्ला के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर रवि कुमार की मौत मामले में भाई शिव ने बेंगलुरु के ऐलहनका थाने में FIR दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियर रवि कुमार के रूम पार्टनर लोकेश कुमार और शिव कुमार पर हत्या का शक
.
रवि कुमार के परिवार ने पूरे मामले में बेंगलुरु पुलिस की भूमिका पर नाराजगी जताई है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर रवि कुमार के छोटे भाई।
रवि की मौत की सूचना पर मुंबई से पहुंचे थे बेंगलुरु
रवि के भाई शिव ने बताया कि वे मुंबई में अपनी बहन के यहां थे और अपना इलाज करा रहे थे। इसी बीच उन्हें भाई की मौत की सूचना मिली। इसके बाद वे मुंबई से ही सीधा बेंगलुरु रात के करीब 10:00 बजे पहुंचे थे। लेकिन रात में पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी। अगले दिन थाने पर बुलाया। जब वे अगले दिन थाने पर पहुंचे तो अस्पताल में रवि के शव की शिनाख्त कराई और पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा।
शिव ने बताया कि बेंगलुरु पुलिस का कहना था कि रवि ने आत्महत्या की है। हालांकि जब वह बेंगलुरू पहुंचे थे, तो उनके भाई के दोनों रूप पार्टनर गायब थे। उन्हें फोन करने की कोशिश की लेकिन कॉल नहीं लगा। उन्होंने बताया कि मेरे भाई के रूप को पुलिस ने सील कर दिया था। रूम खोल कर भी नहीं दिखाया गया। रवि की मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया था, इसलिए मोबाइल भी नहीं दी गई। यहां तक कि शिव ने जो FIR दर्ज कराई थी, उसकी कॉपी भी उन्हें नहीं दी गई।

मृतक इंजीनियर रवि कुमार की फाइल फोटो।
कंपनी से हिसाब करने के लिए पार्टनर ने बुलाया था
रवि के चाचा उमेश कुमार बताते हैं कि 12 दिसंबर को कंपनी की ओर से हिसाब करने की बात कह कर उसे बुलाया गया था। उस दौरान वे समस्तीपुर में ही थी। बुलावा आने के बाद वे समस्तीपुर से बनारस पहुंचे और वहां से फ्लाइट के जरिए बेंगलुरु पहुंचे थे।
मृतक इंजीनियर रवि कुमार के पिता रिटायर्ड रेलकर्मी दिनेश राय ने बताया कि बेंगलुरु में पुलिस ने मदद नहीं की। यहां तक की थाने का नंबर तक नहीं दिया। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु पुलिस को यह स्पष्ट करना होगा यह घटना क्या है, नहीं तो वह इस मामले को लेकर ऊपर तक जाएंगे।

समस्तीपुर में लाश पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया था।
आखिर क्या है पूरा मामला?
समस्तीपुर शहर के बहादुरपुर मोहल्ला के रहने वाले रवि कुमार जो बेंगलुरु के कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। वह इन दिनो ऑनलाइन एग्जाम कांटेक्ट करने वाली कंपनी के लिए काम कर रहे थे। शनिवार को उनका शव बेंगलुरु के आरएमजेड गैलरिया अपार्टमेंट के नीचे मिला था। उनकी मौत 16वीं मंजिल से गिरने के कारण हुई थी। उनके साथ रहने वाले दो पार्टनर इस घटना के बाद से फरार हैं। रवि कुमार ने बेंगलुरु से ही बीटेक की पढ़ाई की थी।