Social worker Shivshankar Singh started a cleanliness drive with JCB in Golmuri | समाजसेवी शिवशंकर सिंह ने गोलमुरी में जेसीबी से चलाया सफाई अभियान – Jamshedpur (East Singhbhum) News


गोलमुरी बजरंग नगर में कूड़ा निस्तारण का सही प्रबंध नहीं होने से सड़क किनारे कूड़ा का ढ़ेर लगा हुआ था। सड़क पर कचरा फैलने से यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी। लोगों ने समाजसेवी शिव शंकर सिंह से सफाई कराने की मांग की।

.

शिवशंकर सिंह ने जेसीबी मशीन मंगवाकर वहां के कचरे की सफाई कराई और स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने केबुल हरिजन बस्ती में भी सफाई अभियान चलाया। जेसीबी मशीन से यहां भी गंदगी की सफाई की गई। मौके पर लक्ष्मण, विपिन, भरत, बजरंगी, शिबू मुखी समेत कई उपस्थित थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *