Social Media Post Before Heart Attack Bhilai BJP Leader | छत्तीसगढ़ BJP नेता की हार्ट-अटैक से मौत…VIDEO: सोशल मीडिया पर डाली थी रील्स, लिखा- अच्छे से खा पी लेता हूं, क्या पता कल क्या होगा – Chhattisgarh News

गुरमीत ने सोशल मीडिया पर रील पोस्ट कर लिखा था कि अच्छे से खा पी लेता हूं.. क्या पता कल क्या होगा।

.

कुछ दिन पहले खाने की थाली के साथ अपने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट भिलाई के हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले भाजपा नेता गुरमीत सिंह उर्फ हनी (42 साल) ने डाली थी। शनिवार रात हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई।

जब ये पोस्ट गुरमीत ने डाली थी तो कई लोगों ने इसे मजाक में लिया था। लेकिन 30 नवंबर की देर रात अटैक आने से हुई उनकी मौत ने सभी को चौंका दिया। जब उन्हें अटैक आया वो अपने घर पर अकेले थे। अगले दिन यानी रविवार को जब उनकी काम वाली बाई घर पहुंची। दरवाजा खटखटाया, पर किसी ने दरवाजा नहीं खोला।

गुरमीत ने 10 मई को डाला था ये पोस्ट।

गुरमीत ने 10 मई को डाला था ये पोस्ट।

इसके बाद उसने पूरी जानकारी आसपास के लोगों को दी। पड़ोसियों ने बाहर खिड़की से देखा तो गुरमीत अंदर कमरे पर बेसुध पड़े थे। इसके बाद लोगों ने डॉक्टर को बुलाया। जांच में पता चला कि उनकी मौत हो गई है। इसके बाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई।

बेटी हॉस्टल में रहकर करती थी पढ़ाई

गुरमीत की एक बेटी भी है। वो बाहर हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है। गुरमीत घर पर अकेले रहते थे। बेटी और उनके रिश्तेदारों को फोन पर सूचना दी गई। जिसके बाद सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। गुरमीत की मौत से पूरा परिवार सदमे में हैं।

युवाओं में काफी लोकप्रिय थे गुरमीत सिंह

युवाओं में काफी लोकप्रिय थे गुरमीत सिंह

कांग्रेस में लंबे समय तक निभाई सक्रिय भूमिका

हाउसिंग बोर्ड भिलाई निवासी गुरमीत सिंह उर्फ हनी लंबे समय तक कांग्रेस में भी सक्रिय थे। वो अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में प्रदेश सचिव रह चुके थे। कुछ महीने पहले ही उन्होंने भाजपा प्रवेश किया था। क्षेत्र में जनप्रतिनिधि के रूप में गुरमीत सिंह काफी सक्रिय और युवाओं में लोकप्रिय थे।

——————————

छत्तीसगढ़ में इस तरह की और भी खबर पढ़ें

हॉस्टल के बाथरूम में बेहोश मिली…12वीं की छात्रा की मौत:सक्ती से आकर रायगढ़ में कर रही थी पढ़ाई; हार्ट-अटैक की जताई जा रही आशंका

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के वैदिक स्कूल की 12वीं की छात्रा की सोमवार को मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्रा हॉस्टल के बाथरूम में बेहोश मिली, जिसे अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। आशंका जताई जा रही है कि हार्ट अटैक से जान गई है। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।पूरी खबर पढ़ें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *