Social boycott of Minister Satyanand Bhokta’s daughter-in-law | मंत्री सत्यानंद भोक्ता की पुत्रवधू का सामाजिक बहिष्कार: रश्मि प्रकाश के अंतरजातीय विवाह से नाराज है समाज, अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा का निर्णय – Chatra News


मंत्री सत्यानंद भोक्ता के बेटे और पुत्रवधू रश्मि

अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा ने राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता की पुत्रवधू रश्मि प्रकाश का सामाजिक-राजनीतिक बहिष्कार कर दिया है। इसकी जानकारी बैठक के बाद पत्र जारी कर की गई है।

.

समाज की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि रश्मि प्रकाश ने श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता के बेटे के साथ अंतरजातीय विवाह किया है। इस वजह से रश्मि प्रकाश का सामाजिक और राजनीतिक बहिष्कार किया जाए।

सामाजिक परंपरा के साथ किया खिलवाड़ अनुसूचित जाति समाज के द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि अंतरजातीय विवाह कर समाज के द्वारा इसे समाजिक परंपरा के साथ एक खिलवाड़ माना जा रहा है। साथ ही समाज के विरूद्ध चुनौती बताया जा रहा।

अनुसूचित जाति समाज की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि इससे पूरे दलित समाज के युवक-युवतियों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए समाज अपने सामाजिक व्यवस्था के अनुकूल निर्णय लेते हुए रश्मि प्रकाश के बहिष्कार करने का निर्णय लेती है।

जिसके तहत उनके घर परिवार से मरनी-जीनी, शादी-विवाह सहित सामाजिक और राजनीतिक कार्यों से समाज को दूर रहना है। साथ में अब से कोई दलित परिवार का संबंध इस परिवार से नहीं रखा जाएगा। साथ ही समाज को सूचित करते हुए कहा गया है कि दलित परिवार के किसी भी कार्यक्रम में हमारे समाज के लोगों को आने और जाने पर प्रतिबंधित किया जाता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *