Snake bites student in Lalitpur, dies | ललितपुर में छात्रा को सांप ने डसा, मौत: घर वालों के साथ आंगन में सो रही थी, दो साल पहले बड़ी बहन को भी डसा था – Lalitpur News

ललितपुर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
घटना की जानकारी देते परिजन। - Dainik Bhaskar

घटना की जानकारी देते परिजन।

ललितपुर में शनिवार की रात आंगन में सो रही बच्ची को सांप ने डस लिया, जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। दो साल पहले बच्ची की बड़ी बहन को भी सांप ने उस समय डस लिया था जब वह आंगन में सो रही थी। हालांकि, उसकी जान बच गई थी।

थाना जखौरा के ग्राम अड़वाहा निवासी राजू कुशवाहा की 12 साल की

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *