10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल और भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी की नई डेट को लेकर सोशल मीडिया पर रूमर्स चल रहे हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि दोनों 7 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस शादी में केवल दोनों के परिवार वाले ही शामिल होंगे। लेकिन अब इन दावों को स्मृति के भाई ने पूरी तरह से नाकार दिया है।
स्मृति के भाई श्रवण मंधाना ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा- ‘मुझे इन अफवाहों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल यह शादी पोस्टपोन है।’
बता दें कि पलाश और स्मृति 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में शादी के बंधन में बंधने वाले थे। हल्दी और मेहंदी की रस्में भी हो चुकी थीं। लेकिन शादी वाले दिन स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत खराब होने के कारण शादी को स्थगित कर दिया गया है।

पलाश-स्मृति के संगीत की तस्वीरें।
फिर स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम से रस्मों की सारी फोटोज हटा दीं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके निजी जीवन को लेकर कई अफवाहें फैलने लगीं।
पलाश पर कथित तौर पर स्मृति को चीट करने का आरोप लगा। हालांकि, इन अटकलों के बीच दोनों ने अपने इंस्टाग्राम बायो को अपडेट किया और बुरी नजर से बचने के लिए एक नजर इमोजी भी जोड़ा।


वहीं, शादी टलने और कथित चीटिंग के आरोपों के बाद सोमवार को पहली बार पलाश पब्लिकली नजर आए थे। वो अपने पेरेंट्स के साथ एयरपोर्ट से निकलते हुए स्पॉट हुए थे। इस दौरान वो काफी गंभीर नजर आ रहे थे। साथ ही, उन्होंने वहां मौजूद पैपराजी के अभिवादन का रिप्लाई तक नहीं दिया था।
