Smriti Mandhana | WPL 2025 RCB Vs MI Match report; Harmanpreet Kaur | Amanjot Kaur | WPL में मुंबई इंडियंस की रोमांचक जीत: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हराया; कप्तान हरमनप्रीत कौर की फिफ्टी

बेंगलुरु2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
अमनजोर कौर को दोहरे प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने नाबाद 34 रन बनाए और 3 विकेट भी लिए। - Dainik Bhaskar

अमनजोर कौर को दोहरे प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने नाबाद 34 रन बनाए और 3 विकेट भी लिए।

मुंबई इंडियंस ने विमेंस प्रीमियर लीग में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर 4 विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की। टीम ने शुक्रवार रात आखिरी ओवर तक चल मुकाबले में 167 रन का लक्ष्य एक गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जी कमलिनी ने एकता बिष्ट की बॉल पर चौका लगाकर जीत दिलाई।

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन बनाए। अमनजोत कौर प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। उन्होंने नाबाद 34 रन की पारी खेली। साथ ही 3 विकेट भी लिए।

इस जीत से मुंबई प्वॉइंट्स टेबल के नंबर-2 पर आ गए है। टीम ने लगातार दूसरी जीत हासिल की है। वहीं, बेंगलुरु की टीम हार के बावजूद टॉप पर कायम है। दोनों टीमों के खाते में 4-4 अंक हैं। बेंगलुरु का नेट रन रेट मुंबई से बेहतर है।

जीत के बाद एक-दूसरे को गले लगाती अमनजोत कौर और जी कमलिनी।

जीत के बाद एक-दूसरे को गले लगाती अमनजोत कौर और जी कमलिनी।

बेंगलुरु की खराब शुरुआत, पावरप्ले में 3 विकेट गंवाए टॉस हारकर बैटिंग कर रही बेंगलुरु की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले के अंदर 3 विकेट गंवा दिए थे। टीम को पहला झटका 29 रन के स्कोर पर लगा, जब शबनिम इस्माइल ने कप्तान स्मृति मंधाना () को विकेटकीपर यास्तिका भाटिया के हाथों कैच कराया। फिर डैनी व्याट 9 और राधवी बिस्ट एक रन बनाकर पवेलियन लौटीं। कनिका अहूजा भी 2 रन ही बना सकीं।

कप्तान स्मृति मंधाना 26 रन ही बना सकीं।

कप्तान स्मृति मंधाना 26 रन ही बना सकीं।

एलिस पेरी और ऋषा घोष ने स्कोर 100 पार पहुंचाया एक समय बेंगलुरु ने 57 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरीं एलिस पेरी ने विकेटकीपर ऋचा घोष के साथ मिलकर टीम का स्कोर 100 पहुंचा दिया।

पेरी 43 बॉल पर 81 रन बनाकर आउट हुईं। जबकि ऋषा घोष ने 25 बॉल पर 28 रन का योगदान दिया। दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हुई। मुंबई की अमनजोत कौर ने 3 विकेट लिए। नैटली सिवर-ब्रंट, हेली मैथ्यूज और संस्कृति गुप्ता को एक-एक विकेट मिला।

एलिस पेरी ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 43 बॉल पर 81 रन बनाए।

एलिस पेरी ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 43 बॉल पर 81 रन बनाए।

मुंबई की ओपनर फेल, नैटली सिवर-ब्रंट ने पारी संभाली 167 रन का टारगेट चेज करने उतरी मुंबई की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने 9 रन के स्कोर पर ओपनर यस्तिका भाटिया का विकेट गंवा दिया था। यास्तिका 8 रन ही बना सकी। ऐसे में दूसरी ओपनर हेली मैथ्यूज और नैटली सिवर-ब्रंट ने पारी संभाली। दोनों ने 26 बॉल पर 57 रन जोड़े। मैथ्यूज 15 और नैटली 42 रन बनाकर आउट हुईं।

नैटली ने 42 रन की पारी खेली। उन्होंने हेली मैथ्यूज के साथ 57 रन की साझेदारी की।

नैटली ने 42 रन की पारी खेली। उन्होंने हेली मैथ्यूज के साथ 57 रन की साझेदारी की।

हरमनप्रीत कौर की फिफ्टी, अमनजोत नाबाद लौटीं 66 रन के स्कोर पर हेली मैथ्यू के आउट होने के बाद हरमनप्रीत कौर ने पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने अमनजोत कौर के साथ 49 बॉल पर 62 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी ने मुंबई को टारगेट के करीब पहुंचा दिया था, तभी जॉर्जिया वेयरहम हरमन को ऋषा के हाथों कैच कराया। बचा हुआ काम अमनजोत ने जी कमलिनी के साथ पूरा किया। बेंगलुरु की जॉर्जिया वेयरहम को 3 विकेट मिले। किम गैरथ ने 2 विकेट लिए।

हरमनप्रीत कौर ने 38 बॉल पर 50 रन बनाए। इनमें 8 चौके और एक छक्का शामिल रहा।

हरमनप्रीत कौर ने 38 बॉल पर 50 रन बनाए। इनमें 8 चौके और एक छक्का शामिल रहा।

—————————-

WPL की यह खबर भी पढ़िए…

विमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली की दूसरी जीत

दिल्ली कैपिटल्स ने विमेंस प्रीमियर लीग में दूसरी जीत हासिल कर ली है। टीम ने बुधवार रात को यूपी वॉरियर्स को 7 विकेट से हराया। वडोदरा में आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने 167 रन का टारगेट 19.5 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *