स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भारत-इंग्लैंड विमेंस के बीच खेली गई वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शतक (102) लगाया था।
इंग्लैंड की कप्तान नेटली स्किवर-ब्रंट ICC विमेंस रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई हैं। उन्होंने भारत की स्मृति मंधाना को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है। स्किवर-ब्रंट के अब 731 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं, जबकि मंधाना के 728 अंक हैं। यह दूसरी बार है जब स्किवर-ब्रंट वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंची हैं, इससे पहले 2023 में भी वह नंबर-1 पर थीं।
स्किवर-ब्रंट ने डरहम में भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में 98 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की है। इस ऑलराउंडर ने सलामी बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद पारी को संभाला, हालांकि इंग्लैंड 13 रनों से हार गया और भारत ने सीरीज 2-1 से जीत ली।

हाल ही में भारत-इंग्लैंड विमेंस के बीच खेली गई सीरीज में नेटली स्किवर-ब्रंट टॉप स्कोरर थीं।
हरमनप्रीत को 10 स्थान का फायदा इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार और मैच जिताने वाली शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 84 गेंदों में 102 रन बनाए थे। हरमनप्रीत भी बल्लेबाजों की लिस्ट में 10 स्थान ऊपर चढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गई हैं। जेमिमा रोड्रिग्स दो स्थान ऊपर 13वें स्थान पर पहुंचीं, जबकि रिचा घोष नौ स्थान की छलांग लगाकर 39वें स्थान पर पहुंचीं और 516 अंकों के साथ करियर की बेस्ट रेटिंग हासिल की।
बॉलर्स में सोफी एक्लेस्टन टॉप पर वनडे की बॉलर्स रैंकिंग में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टन टॉप पर हैं। उन्होंने 3 वनडे में 5 विकेट झटके, जिनमें दूसरे मैच में 3/27 के आंकड़े शामिल हैं। उनकी रेटिंग बढ़कर 795 हो गई और उन्होंने टॉप स्थान और मजबूत कर लिया।
इसी सीरीज में भारत की क्रांति गौड़ ने सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए। इंग्लैंड की चार्ली डीन ने 4 विकेट लिए।
—————————
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
तेंदुलकर एंडरसन ट्रॉफी, ओवल स्टेडियम में 2 टेस्ट जीता है भारत:यहां आखिरी मैच, जीते तो सीरीज बराबर
भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से खेला जाएगा। मुकाबला लंदन के द ओवल स्टेडियम में होगा, जिसके लिए दोनों ही टीमें लंदन पहुंच चुकी हैं। भारत ने यहां 15 टेस्ट खेले और महज 2 जीते। हालांकि, पिछली जीत 2021 में ही मिली थी। पढ़ें पूरी खबर…