SMBC Rules Out Raising Yes Bank Stake Beyond 24.99%, Yes Bank Shares Fall 4% | यस बैंक में कंट्रोलिंग स्टेक नहीं खरीदेगी SMBC: जापान की ये कंपनी 24% हिस्सेदारी खरीद चुकी; यस बैंक का शेयर 4% गिरा

  • Hindi News
  • Business
  • SMBC Rules Out Raising Yes Bank Stake Beyond 24.99%, Yes Bank Shares Fall 4%

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जापान की बैंकिंग कंपनी सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) ने यस बैंक में और ज्यादा हिस्सेदारी खरीदने से इनकार कर दिया है। SMBC के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा की SMBC का फिलहाल यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी 24.99% की तय सीमा से आगे बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है।

इस खबर के चलते यस बैंक के शेयर में 4% की गिरावट है। दरअसल, इससे पहले ये उम्मीद की जा रही थी कि SMBC जैसी बड़ी कंपनी जल्द ही यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर कंट्रोलिंग स्टेक हासिल कर लेगी। SMBC के पास यस बैंक में अभी 24.2% हिस्सेदारी है।

5 दिन में 8% गिरा यस बैंक का शेयर

यस बैंक का शेयर शुक्रवार को 4% की गिरावट के साथ 22.19 रुपए पर कारोबार कर रहा है। बीते एक महीने में बैंक का शेयर 5%, पिछले छह महीने में शेयर 22% चढ़ा है। वहीं एक साल में बैंक का शेयर ने 6% की तेजी दिखाई है। इसका मार्केट कैप 69.45 हजार करोड़ रुपए है।

SMBC ने यस बैंक में 20% हिस्सेदारी खरीदी थी

इससे पहले, मई में SMBC ने यस बैंक में 20% हिस्सेदारी 13,483 करोड़ रुपए में खरीदी थी। यह भारतीय बैंकिंग सेक्टर में किसी विदेशी निवेश की सबसे बड़ी डील्स में से एक थी।

इस 20% हिस्सेदारी में से 13% से ज्यादा हिस्सा SBI का था, जबकि बाकी 7% हिस्सा अन्य भारतीय बैंकों जैसे एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का था।

इन बैंकों ने 2020 में सरकार के नेतृत्व वाले यस बैंक के रिकंस्ट्रक्शन प्लान के तहत 10 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर हिस्सेदारी खरीदी थी।

सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन एक जापानी मल्टीनेशनल बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज इंस्टीट्यूशन है। जिसका स्वामित्व सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप के पास है।

सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन एक जापानी मल्टीनेशनल बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज इंस्टीट्यूशन है। जिसका स्वामित्व सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप के पास है।

RBI ने SMBC को यस बैंक में 24.99% हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी दी थी

RBI ने SMBC को यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी 24.99% तक बढ़ाने की इजाजत दी थी। इसके बाद SMBC ने 4% हिस्सेदारी प्राइवेट इक्विटी निवेशकों एडवेंट और कार्लाइल से खरीद ली थी। हलांकि RBI ने कहा था कि हिस्सेदारी खरीदने के बाद SMBC को बैंक का प्रमोटर नहीं माना जाएगा।

यस बैंक की 710 से ज्यादा देशों में 1,200+ ब्रांच

यस बैंक, बैंकिंग और फाइनेंशियल स‌र्विसेज प्रोवाइड करता है। बैंक की 710 से ज्यादा देशों में 1,200+ ब्रांच, 1300+ ATM और 8.2 मिलियन यानी 82 लाख से ज्यादा कस्टमर्स हैं।

यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर हैं। उन्होंने इस बैंक को 2004 में स्थापित किया था। बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) प्रशांत कुमार हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *