Smart classes will be set up in council schools from MLA fund | विधायक निधि से परिषदीय स्कूलों में लगेंगे स्मार्ट क्लास: प्रयागराज के करछना विधायक ने निधि से परिषदीय विद्यालयों को बेहतर बनाने का लिया संकल्प – Prayagraj (Allahabad) News

करछना विधानसभा विधायक पीयूष रंजन निषाद

प्रयागराज ही नही, प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिससे परिषदीय विद्यालयों में निजी स्कूलों जैसा अनुभव बच्चों और उनके अभिभावकों को मिल सके। ऐसे में करछना विधान सभा क्षेत्र के विधा

.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी।

एक स्कूल में खर्च होंगे 5.53 लाख रुपये परिषदीय विद्यालयों में विधायक निधि से स्मार्ट क्लास तैयार किया जाना है। इसकी जिम्मेदरी उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम, प्रयागराज को दी गई है। एक विद्यालय में स्मार्ट क्लास तैयार करने में करीब 5.53 लाख का खर्च आएगा। ऐसे में विधायक करछना ने कुल 32 विद्यालयों का चयन किया है। इसमें विकास खंड चाका के पांच और विकास खंड करछना के 27 यानी कुल 32 विद्यालयों को शामिल किया जाएगा। इस बारे में बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि इसका प्रस्ताव मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से शासन को भेजा जा चुका है। शासन की मंजूरी के बाद चयनित स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनवाने का कार्य शुरू हो जाएगा।

215 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लगी पेनाल्टी जिले में अवैध रूप से गैर मान्यता प्राप्त चल रहे विद्यालयों पर शिक्षा विभाग की तरफ से कार्रवाई तेज कर दी गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से इस वर्ष 215 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर पेनाल्टी लगाई गई है। इसके साथ ही जिले में अवैध रूप से चल रहे अन्य विद्यालयों को चिन्हित किया जा रहा है। जिससे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि ऐसे विद्यालयों को चिन्हित करके उनको बंद कराने के साथ ही वहां पढ़ रहे विद्यार्थियों को अन्य विद्यालयों में सिफ्ट करने का कार्य किया जा रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *