कोलंबो1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बारिश की वजह से कोलंबो में टॉस 3 घंटे देर से हुआ।
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच राउंड रॉबिन मैच बेनतीजा हो गया। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश की वजह से टॉस 3 घंटे की देरी से हुआ। श्रीलंका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। शनिवार को पाकिस्तान के 4.2 ओवर बैटिंग के बाद दोबारा बारिश होने लगी, जिस कारण आगे का खेल ही नहीं हो सका।
लीग स्टेज में पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों के 7-7 मैच पूरे हो गए। श्रीलंका की टीम पॉइंट्स टेबल में एक जीत, 3 हार और 3 बेनतीजा मैच के साथ पांचवें पायदान पर रहीं। वहीं पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत सकी। टीम 4 हार और 3 बेनतीजा मैच के साथ सातवें स्थान पर है। दोनों टीमें टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी हैं।

श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू फील्ड अंपायर के साथ।
पाकिस्तानी टीम 4.2 ओवर ही खेल सकी टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम 4.2 ओवर की ही बल्लेबाजी कर पाई। ओपनर मुनीबा अली ने 17 बॉल पर 7 रन और ओमइमा सोहेल ने 9 बॉल पर 9 रन बनाए। श्रीलंका से मलकी मदारा ने 2.2 और सुगंदिका कुमारी ने 2 ओवर फेंके।
कोलंबो में बारिश से पांचवां मैच नहीं हो पाया कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश की वजह से इस विमेंस वर्ल्ड कप का पांचवां मैच नहीं हो पाया। सबसे पहले 4 अक्टूबर को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच बिना बॉल फेंके रद्द हो गया था। बाकी चारों मैच बेनतीजा रहे।

