Sky Alloys and Power Limited Sky Alloys and Power Private Limited Raipur Raigarh Yoga Day Program Raigarh | बच्चों-बुजुर्गों ने किया योग: सीखे ऐसे आसन जिनसे शरीर बनेगा हेल्दी, ग्रामीणों ने नशा छोड़ने, योग करने का लिया संकल्प – Raigarh News

रायगढ़ जिले योग दिवस का अनूठा माहौल देखने को मिला। गांव-शहर हर जगह योग दिवस पर कार्यक्रम हुए। इस बार योग दिवस की थीम “स्वयं और समाज के लिए योग” था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रायगढ़ में सामाजिक संस्थाओं ने योग के बारे में आम लोगों को जानकारी द

.

रायगढ़ में खरसिया,टेमटेमा,सेंद्रीपाली और कनमुरा जैसे गांवों में सैंकड़ों लोगों ने योग किया। ग्रामीणों ने यहां योग के विभिन्न आसान का अभ्यास किया। सरकारी स्कूल के कैंपस में स्काय एलॉयज एंड पावर लिमिटेड (Sky Alloys and Power Limited) के प्रशिक्षकों ने ग्रामीणों को योग सिखाया।

समूह के एमडी रवि सिंघल ने बताया प्रदेश में हो रहे योग कार्यक्रमों के बीच प्रयास किया गया है कि ग्रामीण अंजल के लोग भी इससे जुड़ें। छत्तीसगढ़ शासन के संकल्प नशा मुक्ति के बारे में भी ग्रामीणों को योग के साथ बताया गया। गांवों में आयोजित शिविर में संस्था ने लोगों को टी शर्ट भी दिए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *