SKMU will release prospectus for PG admission | एसकेएमयू पीजी प्रवेश के लिए जारी करेगा प्रॉस्पेक्टस – Dumka News

.

सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय पीजी नामांकन के लिए प्रोस्पेक्टस जारी करेगा। इसको लेकर विश्वविद्यालय की ओर से प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इस बार माना जा रहा है कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह से जनवरी के प्रथम सप्ताह के बीच विश्वविद्यालय की ओर से पीजी नामांकन के लिए आवेदन हेतु चांसलर पोर्टल खोला जा सकता है। ऐसे में विश्वविद्यालय ने पीजी नामांकन का प्रोस्पेक्टस तैयार करने के लिए आईक्यूएसी समन्वयक डॉ नीलेश कुमार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है और कमेटी में हिंदी विभागाध्यक्ष व पूर्व कुलसचिव डॉ बिनय कुमार सिन्हा तथा वाणिज्य विभागाध्यक्ष दीपक कुमार दास को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। उक्त कमेटी की ओर से प्रोस्पेक्टस तैयार कर लिया गया है तथा इसके प्रकाशन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। प्रॉस्पेक्टस से छात्रों को विश्वविद्यालय के बारे में विस्तृत जानकारी, विभिन्न केंद्रों पर चल रहे पीजी कोर्स, नामांकन प्रक्रिया, शुल्क संरचना, परीक्षा एवं मूल्यांकन पैटर्न, छात्रों के लिए उपलब्ध सुविधाएं, छात्र कल्याण के लिए गठित विभिन्न समितियों के बारे में तथा विभिन्न सक्षम अधिकारियों के संपर्क विवरण आदि की जानकारी मिलेगी। ज्ञात हो कि छात्र हित में विश्वविद्यालय द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है ताकि छात्रों का नामांकन एवं कोर्स से संबंधित सभी जानकारी मिल सके।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह ने प्रॉस्पेक्टस समिति के सदस्यों को छात्र हित को ध्यान में रखते हुए इसमें सभी आवश्यक जानकारी शामिल करने का निर्देश दिया है। उन्होंने प्रॉस्पेक्टस में सभी पदाधिकारियों, विभागाध्यक्षों, प्राचार्यों और नामांकन प्रभारियों आदि के नाम और मोबाइल नंबर जोड़ने का निर्देश दिया है और कहा है कि अगर छात्रों को प्रॉस्पेक्टस में कोई जानकारी नहीं मिल पाती है तो वे उक्त नंबर से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने प्रोस्पेक्टस का सॉफ्ट कॉपी विवि का आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड करने का निर्देश दिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *