कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ आज सीवान शहर में अलग-अलग संगठनों के द्वारा कहीं कैंडल मार्च निकाला गया तो कहीं विरोध-प्रदर्शन किया गया और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की भी मांग किया।
.
शनिवार की संध्या शहर के वीएम हाई स्कूल सह इन्टर कॉलेज परिसर से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विरोध मार्च निकाला गया। यह मार्च महादेवा होते हुए जेपी चौक तक पहुंचा। इस दौरान हाथ में पीड़िता का फोटो लेकर सैकड़ों की संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महिला कार्यकर्ता सड़क पर उतरी और बंगाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की भी मांग किया।
पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
दूसरी तरफ शहर में बीजेपी महिला मोर्चा के द्वारा सीवान शहर में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च के दौरान महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल सरकार के नारेबाजी भी किया। वहीं शहर के जेपी चौक पर पीड़ित के फोटो के पास कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बंगाल में माता-बहन सुरक्षित नहीं
दौरान बीजेपी महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष सोनी गुप्ता ने कहा की ममता बनर्जी की सरकार अपराधियों और बलात्कारियों को संरक्षण दे रही है। बंगाल में कोई भी माता बहन सुरक्षित नहीं है।
बता दें की पूरे जिला भर के प्राइवेट और सरकारी डॉक्टर ने भी कैंडल मार्च निकाला। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(IMA) और नैशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन(NIMA) की बैनर तले डॉक्टरों ने शहर में कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान डॉक्टरों ने एक सुर में कहा की रेपिस्ट के लिए ज़ीरो टोलरेंस हो। जेपी चौक पर सैकड़ों की संख्या में डॉक्टरों ने कैंडल जलाया और मृतका डॉक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित किया।