Sitapur’s ranking on CM dashboard rises | सीतापुर में सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में उछाल: प्रदेश में 11वां स्थान मिला, डीएम बोले- अगले महीने पहली रैंक के लिए करें काम – Sitapur News


सीतापुर में शासन से हर महीने जारी होने वाली सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में जिले में सुधार के साथ उछाल देखने को मिला है। नवंबर माह की रैंकिंग में विकास एवं राजस्व कार्यों के मुताबिक सीतापुर प्रदेश में 11वें स्थान पर है। अगस्त माह 2024 में 52वें एवं सितम

.

मालूम हो कि शासन स्तर से हर माह जनपदवार विकास कार्यों की समीक्षा की जाती है। इसके आधार पर प्रदेश स्तरीय रैंकिंग जारी की जाती है। इसकी समीक्षा सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव स्तर से की जाती है। डीएम अभिषेक आनंद के निर्देशन और मार्गदर्शन में सीतापुर को सीएम डैशबोर्ड की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में 11वां स्थान प्राप्त हुआ है।

सीएम डैशबोर्ड पर हर महीने विकास एवं राजस्व योजनाओं की प्रगति के आधार पर जनपद की रैंकिंग जारी होती है। नवंबर माह की प्रगति समीक्षा के आधार पर जनपद वार रैंकिंग जारी की है। इसमें राजस्व/विकास कार्यों में सीतापुर को 11वां स्थान प्राप्त हुआ है।

रणनीति बनाकर किया जा रहा काम डीएम द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर जिले की रैंकिंग में सुधार लाने हेतु पूरी रणनीति बनाकर कार्य किया जा रहा है। डीएम द्वारा प्रति माह सीडी और ई-रैंकिंग लाने वाले विभागों की विशेषकर समीक्षा करते हुए कारणों की जांच सहित सुधारात्मक प्रयास हेतु आवश्यक दिशा निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को प्रदान किए जाते रहे हैं।

बोले- पूरी ऊर्जा से करें काम बताते चलें कि सीएम डैशबोर्ड में हर महीने जिलेवार परियोजनाओं और विभागवार आंकड़े फीड किए जाते हैं। इसके बाद इसकी शासन स्तर पर समीक्षा कर रैंकिंग जारी की जाती है। डीएम अभिषेक आनंद ने कहा कि सीएम डैशबोर्ड की नवंबर माह की जारी रैंकिंग में जिले में सभी के समेकित प्रयासों और टीम भावना से विकास एवं राजस्व के मामले में 11वां स्थान प्राप्त हुआ है। इस रैंकिंग को बरकरार रखते हुए आगामी माह में प्रदेश की रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए पूरी ऊर्जा के साथ काम करना होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *