Sirsa National Lok Adalat 22 thousand cases settled update | सिरसा राष्ट्रीय लोक अदालत में 22 हजार केसों का निपटान: पीड़ितों को दी 6.15 करोड़ क्लेम राशि, 6 टीमों का किया गठन – Sirsa News


राष्ट्रीय लोक अदालत में केस की सुनवाई करते हुए जज व अन्य।

सिरसा कोर्ट में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न अदालतों में 24 हजार 917 केसों में से 22 हजार 339 केसों का निपटारा किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाणी गोपाल शर्मा ने बताया क

.

विवाद से जुडे़ मामले शामिल

लोक अदालत में चेक बाउंस, बैक रिकवरी, मोटर वाहन दुर्घटना, घरेलू विवाद, बिजली व पानी से संबंधित विवाद, दिवानी विवाद से जुड़े मामले शामिल थे। अध्यक्ष वाणी गोपाल शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में फैमिली कोर्ट के न्यायाधीश सुमित गर्ग, जिला एवं सत्र न्यायाधीश नितिन किनरा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुनीश नागर, सिविज जज रिचू, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी डबवाली सुमन पाटलेन व सिविल जज ऐलनाबाद आशीष आर्य ने सुनवाई की।

दोनों पक्षों को बैठाकर करवाया समझौता

बता दें कि लोक अदालत की प्रक्रिया बड़ी सरल एवं संक्षिप्त है, क्योंकि इसमें दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर बातचीत द्वारा समझौता करवाया जाता है, जिससे उनका आपसी मनमुटाव समाप्त हो जाता है। लोक अदालत की खास बात ये है कि इसमें फैसला होने के बाद फैसले को किसी भी न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *