Sirsa JCD College Girl Student Phone Threat Case | जेसीडी कॉलेज की छात्रा को फोन कर धमकी मामला​​​​​​​: मोहाली में पढाई के दौरान युवक से हुई मुलाकात, अब सिरसा में रह रही – Sirsa News


सिरसा की युवती को फोन पर परेशान कर धमकी देने का आरोपी युवक।

सिरसा में स्थित जेसीडी डेंटल कॉलेज की एक छात्रा को युवक द्वारा मोबाइल पर बार-बार फोन कर परेशान करने व धमकी देने के मामले में पुलिस ने 13 दिन बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा की मोहाली में पढाई के दौरान युवक से मुलाकात हुई थी। यहां सिरसा

.

पीड़ित छात्रा ने सिविल लाइन थाना सिरसा में 14 अक्टूबर 2025 को लिखित में एक शिकायत दी थी। इस शिकायत के आधार पर महिला अधिवक्ता साधना मित्तल की उपस्थिति में पीड़िता का बयान दर्ज किया गया। जांच के दौरान सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी अंशुल को कसौली जिला सोलन से गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ के बाद निशानदेही मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।आरोपी युवक को सोमवार को कोर्ट में पेश करके जेल भेजा गया।

सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार के अनुसार, पुलिस को दी शिकायत में जेसीडी डेंटल कॉलेज की छात्रा ने बताया कि वह बीडीएस की अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही है। छात्रा ने शिकायत में बताया कि साल 2019 में मोहाली में पढ़ाई के दौरान उसकी पहचान हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन से कसौनी निवासी अंशुल से हुई थी।

मोहाली से आकर सिरसा में करने लगी पढाई

अब वह सिरसा में रहकर जेसीडी डेंटल कॉलेज में बीडीएस की पढ़ाई कर रही है। काफी समय से मेरी अंशुल के साथ कोई बातचीत नहीं हो रही थी, लेकिन अंशुल पिछले कुछ समय से बार-बार फोन कर परेशान करने लगा और बात न करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *