सिरसा पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण।
सिरसा जिले में कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख रुपए ठगने के मामले में सोमवार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी का हिसार रोड पर ब्रिटिश ओवर सीज इंस्टीट्यूट है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल कि
.
16 लाख में बात हुई तय
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि आरोपी की पहचान शहजदीप पुत्र सुखप्रीत सिंह निवासी रानियां रोड घंटा घर चौक सिरसा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार विनय कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी भरोखां ने सिविल लाइन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि हिसार रोड स्थित ब्रिटिश ओवर सीज इंस्टीट्यूट के संचालक शहजदीप ने उसे कनाडा भेजने की एवज में 16 लाख रुपए मांगे थे।
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक।
कोर्ट से रिमांड पर लेगी पुलिस
विनय ने 16 लाख रुपए शहजदीप को दे दिए। बाद में शहजदीप ने उसे कनाडा नहीं भेजा और रुपए भी वापस नहीं दिए। एसपी का कहना है कि आरोपी शहजदीप को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी की निशानदेही पर ठगी की राशि बरामद की जाएगी। इसके अलावा जो भी व्यक्ति इस घटना में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने आमजन से भी आह्वान किया है कि स्टडी व वर्क वीजा का पत्राचार करते समय सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इमिग्रेशन सेंटर संचालकों से ही संपर्क करें।