Singer Sonu Nigam set the stage on fire in Rising Rajasthan | सिंगर सोनू निगम ने राइजिंग राजस्थान में बांधा समां: होटल रामबाग की दीवार पर राजस्थान की गाथा, बॉलीवुड गानों ने जीता दिल – Jaipur News

राइजिंग राजस्थान के पहले दिन की शाम सुहाने गीताें और राजस्थान की शौर्य गाथाओं के नाम रही।

राइजिंग राजस्थान के पहले दिन की शाम सुहाने गीताें और राजस्थान की शौर्य गाथाओं के नाम रही। होटल रामबाग पैलेस में पर्यटन विभाग की ओर से बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने एक से बढ़कर एक गीत पेश करते हुए वहां मौजूद उद्योगपतियों, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स और जयपुराइट्

.

कार्यक्रम में सोनू निगम ने प्रस्तुति दी, यह कार्यक्रम रामबाग होटल में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में सोनू निगम ने प्रस्तुति दी, यह कार्यक्रम रामबाग होटल में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के दौरान हिस्टोरिकल राजस्थान कल्चरल पर प्रोजेक्शन मेपिंग का कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां लाइट एंड साउंड के जरिए राजस्थान की एतिहासिक खूबसूरती को बयां किया गया। राइजिंग राजस्थान के तहत मंगलवार को बॉलीवुड सिंगर रवीन्द्र उपाध्याय ने अपने खास प्रस्तुति देंगे।

कार्यक्रम में खासी संख्या में लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम में खासी संख्या में लोग मौजूद रहे।

वे बॉलीवुड गीतों के साथ राजस्थान के लोक गीत भी सुनाते नजर आएंगे। यह कार्यक्रम जयमहल पैलेस में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में राजस्थानी लोक नृत्यों की भी प्रस्तुति होगी। जिसमें राजस्थान के हर क्षेत्र से लगभग 100 कलाकार नृत्य पेश करेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *