Singer Daler Mehndi said- I am not afraid of AI | सिंगर दलेर मेहंदी बोले- मुझे AI से डर नहीं लगता: कहा- 30 साल से गाने गा रहा हूं, नीयत साफ है, टेक्नोलॉजी कुछ नहीं करेगी

49 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

सिंगर दलेर मेहंदी किसी तारीफ के मोहताज नहीं हैं। पिछले 30 साल से वो म्यूजिक इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उनके गाने आज भी किसी भी पार्टी या महफिलों की शोभा बढ़ा देते हैं। दलेर मेहंदी का नया गाना अंखियां ते जा लड़िया रिलीज हो गया है। दलेर ने 2008 में ही इस गाने का मुखड़ा लिख दिया था।

दलेर ने दैनिक भास्कर के इंटरव्यू में अपने इस गाने की मेकिंग पर बात की है। इसके अलावा उन्होंने सिंगिंग डिपार्टमेंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते यूज पर भी रिएक्शन दिया। दलेर ने कहा कि उन्हें AI से बिल्कुल डर नहीं लगता। वो 30 साल से इंडस्ट्री में हैं, उनकी नीयत साफ है, इसलिए उनकी जगह कोई टेक्नोलॉजी तो बिल्कुल नहीं ले सकती।

सवाल- अंखियां ते जा लड़िया गाने का कॉन्सेप्ट कहां से आया?
जवाब- इस गाने का पैटर्न बलोची है। बहुत कम लोगों को इसके बारे में जानकारी है। इस गाने का मुखड़ा मैंने 2008 में लिखा था। इसके बाद 5-6 साल पहले फिर इस पर काम करना शुरू किया। अब आप सोचिए, 3 महीने पहले जाकर इसकी एंडिंग हुई है।

खास बात यह है कि इस गाने को शूट मेरी वाइफ ने किया है। आज कल के गानों में आपको फूहड़ता ज्यादा देखने को मिलेगी। हर गानों में धुएं, सिगरेट और शराब देखने को मिलती है। मेरे गाने में आपको ऐसा कुछ नहीं दिखेगा। बिल्कुल नीट एंड क्लिन तरीके से इसे फिल्माया गया है।

दलेर मेहंदी 57 साल के हैं। उन्होंने 150 से ज्यादा गानों की रिकॉर्डिंग की है।

दलेर मेहंदी 57 साल के हैं। उन्होंने 150 से ज्यादा गानों की रिकॉर्डिंग की है।

सवाल- इतना वक्त क्यों लगा?
जवाब– यह बहुत अलग लेवल का गाना है। ऐसे सॉन्ग गाने में बहुत जोर लगता है। कोई नॉर्मल गाना नहीं है कि ऐसे-तैसे करके रिकॉर्ड कर लिया। मेहनत लगी इसलिए वक्त भी ज्यादा लगा।

सवाल- ऑटोट्यून के जमाने में जो रियल सिंगर हैं, क्या वो पीछे रह जा रहे?

जवाब- देखिए, जिनकी नियत साफ रहेगी, उन्हें न किसी तरह सफलता जरूर मिल जाएगी। उनके साथ अन्याय नहीं होगा।

सवाल- आज कल AI के जरिए किसी भी सिंगर्स की आवाज को हूबहू कॉपी कर लेते हैं, यह कितना नुकसानदायक है?
जवाब- मुझे AI से डर नहीं लगता। AI के जरिए डुप्लीकेट आवाज तो निकाली जा सकती है, लेकिन फीलिंग्स नहीं डेवलप किया जा सकता। मेरी नीयत साफ है, इसलिए AI क्या करेगी।

सवाल- आपके अपने गाए गानों में पर्सनल फेवरेट गाना कौन सा है?
जवाब – रंग दे बसंती का गाना ‘मोहे-मोहे तू रंग दे बसंती’ ABCD का वंदे मातरम और मिर्जया का गाना मिर्जा से डरे खुदा, ये तीनों मेरे फेवरेट हैं। इसके अलावा बाकी सभी गानों को भी मैं बहुत एन्जॉय करता हूं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *