Singer Amaal Malik is suffering from depression, Blame Family | डिप्रेशन से जूझ रहे हैं सिंगर अमाल मलिक: परिवार को जिम्मेदार ठहराया, कहा- शांति छीनी, सब बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी, इमोशनली-फायनेंशियली निचोड़ लिया गया

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सिंगर अमाल मलिक ने हाल ही में क्लीनिकली डिप्रेशन में होने पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की है। उनका कहना है कि उनसे सब कुछ छीन लिया गया। उन्होंने अपनी पोस्ट में दबे शब्दों में अपने परिवार को डिप्रेशन के लिए जिम्मेदार ठहराया है और साफ किया है कि वो अब से परिवार के साथ रिश्ते खत्म कर रहे हैं।

सिंगर अमाल मलिक ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर डिप्रेशन पर खुलकर बात की है। उन्होंने लिखा है, ‘मैं अब ऐसी स्टेज पर आ गया हूं, जहां मैं अपना दर्द नहीं छिपा सकता। सालों से मुझे ऐसा महसूस करवाया गया है कि मैं कमतर हूं, जबकि मैं लोगों को सेफ जिंदगी देने के लिए दिन रात मेहनत करता हूं। मैंने अपने हर सपने को तोड़ दिया और जाना की लोग मुझसे बुरा व्यवहार करते हैं और पूछते हैं कि मैंने क्या किया है।’

आगे सिंगर ने लिखा, ‘मैंने बीते सालों में रिलीज हुईं जो 126 मेलोडीज बनाई हैं, उनके लिए खून पसीना, आंसू सब एक कर दिया। बीते कई सालों से उन्होंने मेरी वेल बीइंग, मेरे आत्मविश्वास, मेरी दोस्ती, मेरे रिश्तों में दिक्कत पैदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन मैं बस आगे बढ़ता रहा क्योंकि मैं जानता था कि मैं कर सकता हूं, मुझे विश्वास था कि मैं अडिग हूं। आज मेरे पास जो भी है वो दिमाग और भगवान के आशीर्वाद की से है।’

‘आज मैं जहां हूं वहां मुझसे मेरी शांति छीन ली गई है, मुझे इमोशनली निचोड़ लिया गया है, शायद आर्थिक रूप से भी, लेकिन मैं इससे ज्यादा परेशान नहीं हूं। जिस चीज से सबसे ज्यादा फर्क पड़ता है वो ये कि मैं क्लीनिकली डिप्रेशन में हूं, क्योंकि ये सब हो रहा है। हां, मेरे एक्शन के लिए मैं खुद को ही दोषी मान सकता हूं, लेकिन मेरे आत्मसम्मान को कई बार उन प्रिय लोगों के कामों ने नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने मेरी आत्मा के टुकड़े चुरा लिए हैं।’

परिवार से रिश्ते खत्म करने की अनाउंसमेंट की

पोस्ट में आगे अमाल मलिक ने अपने परिवार से रिश्ते खत्म करने की भी बात कही है। उन्होंने लिखा, ‘आज मैं भारी मन से घोषणा कर रहा हूं कि मैं इन पर्सनल रिश्तों से दूर जा रहा हूं। अब से मेरे परिवार के साथ मेरी बातचीत पूरी तरह से प्रोफेशनल होगी। ये गुस्से में लिया निर्णय नहीं है, बल्कि ये फैसला मेरी लाइफ को ठीक करने के लिए और जिंदगी को दोबारा हासिल करने के लिया गया है। मैं अपने पास्ट को अपने फ्यूचर को छीनने नहीं दूंगा। मैं ईमानदारी, ताकत के साथ अपनी जिंदगी को दोबारा बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

बताते चलें कि अमाल मलिक, सिंगर अरमान मलिक के छोटे भाई हैं। उनके पिता डबू मलिक भी पॉपुलर सिंगर रह चुके हैं। अमाल ने फिल्म हीरो के गाने ओ खुदा जैसे कई गानों को आवाज दी है। फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के गाने आशिक सरेंडर हुआ और रॉय के गाने सूरज डूबा है के लिए कंपोजर ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिल चुका है। उन्होंने सलमान खान की जय हो और खूबसूरत के लिए भी कंपोजिशन किया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *