Sindhari declared municipality, awaiting notification | सिणधरी नगरपालिका घोषित, अधिसूचना का इंतजार: सिणधरी चारणान व सिणधरी चौसिरा का कौनसा भाग रहेगा नगरपालिका से बाहर, तय नहीं – Sindhari News


सिणधरी. सिणधरी सोचिरा ग्राम पंचायत फाइल फोटो

सरकार की ओर से बजट घोषणा 2024-25 के दौरान सिणधरी कस्बे को नगरपालिका घोषित तो किया गया, लेकिन इसकी अधिसूचना अभी तक जारी नहीं हुई है। कस्बे के नगरपालिका का दर्जा मिलने से विकास को गति मिलने और सुविधाओं के विस्तार की उम्मीद जगी है। बजट घोषणा के दौरान नव

.

देखा जाए तो सिणधरी कस्बा सिणधरी चौसिरा व सिणधरी चारणान दो ग्राम पंचायत परिक्षेत्र में बंटा हुआ है। ऐसे में दोनों ही पंचायत परिक्षेत्र के हिस्सों को शामिल किया जाते हुए नगरपालिका क्षेत्र का निर्धारण किया जाना तय है।

वहीं सामान्यतः ग्राम पंचायत परिक्षेत्र के नगरपालिका क्षेत्र में शामिल किए जाने की स्थिति में सरपंच व उप सरपंच को क्रमशः नगरपालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष तथा वार्ड पंचों को वार्ड सदस्य समझा जाना होता है। ऐसे में कस्बे वासियों को नगरपालिका अध्यक्ष समेत अन्य सदस्यों और परिक्षेत्र की अधिसूचना को लेकर बेसब्री से इंतजार है। बजट घोषणा में बनी जोधपुर की कुड़ी भगतासनी की अधिसूचना जारी हो गई, लेकिन सिणधरी, गुड़ामालानी, धोरीमन्ना को अब भी इंतजार है।

असमंजस की स्थिति ने बढ़ाई लोगों की बेसब्री

सिणधरी की दोनों ग्राम पंचायतों को लेकर किस भाग को नगरपालिका परिक्षेत्र में शामिल किया जाएगा, इसको लेकर आमजन में बेसब्री है। कयास लगाया जा रहा है कि सिणधरी चौसिरा व चारणान के ग्रामीण अंचल को छोड़ कर मूल कस्बे को नगरपालिका में शामिल किया जा सकता है। जनप्रतिनिधियों में से किसे अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलेगी, अभी असमंजस का विषय है।

सीवरेज सिस्टम सुधरेगा नालों का होगा निर्माण

कस्बे को नगर पालिका का दर्जा मिलने से कस्बे में लंबे समय से नालों की समस्या से निजात मिलेगी। व्यापारियों ने बताया कि सिणधरी मुख्य कस्बे बाजार में खुला नाला बारिश के समय ओवरफ्लो चलता है। इसके चलते दोनों तरफ आवागमन बंद हो जाता है। भारी बारिश के कारण कई घंटे तक पानी चलता रहता है, इससे रोडवेज बस स्टैंड महादेव मठ की ओर जाने वाला रास्ता भी बंद हो जाता है। सिणधरी नगर पालिका बनने से कस्बे में नालों का सही निर्माण होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *