Simranjot, the kingpin of an international smuggler gang, arrested | अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह का सरगना सिमरनजोत गिरफ्तार – Amritsar News

चंडीगढ़ | मोगा पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर सिमरनजोत सिंह संधू (30), जो जर्मनी में 487 किलो कोकीन तस्करी मामले (2020) का सरगना है, को गांव भलूर से गिरफ्तार किया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि मोगा पुलिस की तरफ से 16 जून को 1 किलो हेरोइन समेत पक

.

पुलिस ने अमरीका में रहते मनदीप सिंह के निर्देश पर संधू पंजाब में हेरोइन के खरीदार खोज कर रहा था, को भी नामजद किया था। संधू अंतरराष्ट्रीय गैंग का मुख्य सरगना है। संधू 2002 में जर्मनी गया था, वहां टैक्सी चालक था। बाद में मुलजिम को 28 फरवरी, 2022 को जर्मनी की अदालतों द्वारा नारकोटिक ड्रग्ग एक्ट की धारा-29 के अंतर्गत 8 साल और 6 महीने की सजा सुनाई गई थी, पर वह जुलाई 2023 में दुबई भाग गया और फिर सितंबर 2023 में भारत आ गया।

आईजी ने बताया कि मुलजिम सिमरनजोत 11 महीनों से गिरफ्तारी से बचने के लिए अमृतसर, चंडीगढ़, राजस्थान, मोगा आदि समेत भारत में अलग- अलग स्थानों पर रह रहा था। थाना अजीतवाल मोगा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के अंतर्गत एफआईआर नंबर-16 जून 2024 पहले ही दर्ज है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *