simla rampur Cabinet minister Kinnaur tour | किन्नौर के दौरे पर कैबिनेट मंत्री: जगत सिंह नेगी करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण, अधिकारियों के साथ बैठक, सुनेंगे जनसमस्या – Rampur (Shimla) News


राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी

हिमाचल प्रदेश के राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी 25 सितंबर से 4 अक्तूबर 2024 तक किन्नौर जिला के प्रवास पर होंगे। इस दौरान वह विभिन्न विकासात्मक कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वह जन समस्याएं

.

ये रहेगा कार्यक्रम

मंत्री जगत सिंह नेगी 25 सितंबर को निचार उप मंडल के काचे गांव में विष्णु नारायण सामुदायिक भवन का शिलान्यास करेंगे। 26 सितंबर को बागवानी मंत्री पोंडा बौद्ध मोनेस्ट्री में ध्यान केंद्र तथा राजकीय उच्च विद्यालय कंगोस में खेल मैदान, जल आपूर्ति योजना के तहत स्टोरेज टैंक निंगानी का शिलान्यास करेंगे। 27 सितंबर को राजस्व मंत्री मिनी सचिवालय भावानगर के सम्मेलन कक्ष में खंड स्तरीय शिकायत निवारण समिति तथा खंड स्तरीय 20 सूत्रीय कार्यक्रम समिति की बैठक लेंगे।

28 सितंबर को मंत्री कल्पा स्टेडियम में जिला स्तरीय अंडर-19 खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। 30 सितंबर को बागवानी मंत्री सांगला तहसील के थापासारिंग से केतरा संपर्क सड़क, बौद्ध मंदिर में दीयाघर सांगला व वन विश्राम गृह सांगला के अतिरिक्त कमरों का लोकार्पण करेंगे। बौद्ध मंदिर प्रांगण के नजदीक वर्षा शालिका की आधारशिला व बैठक स्थल की आधारशिला रखेंगे।

कई परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

1 अक्तूबर को राजस्व मंत्री सेरिंगचे में वन रक्षक निवास भवन का लोकार्पण करेंगे तथा रकछम में संपर्क सड़क यूक्टो का लोकार्पण करेंगे। इसके उपरांत वह छितकुल व रकछम के आम जनमानस की शिकायतों को सुनेंगे। इसके अलावा वह श्री बद्री नारायण जी बटसेरी के प्रांगण में सामुदायिक भवन, सामूहिक बैठक स्थल छोरिंग का शिलान्यास करेंगे। 2 अक्तूबर को राजस्व मंत्री रिकांग पिओ में अतिथि सभा भवन महाबोद्धि और महाबोद्धि परिसर के सौंदर्यकरण का लोकार्पण करेंगे।

3 अक्तूबर को बागवानी मंत्री मिनी सचिवालय पूह के सम्मेलन कक्ष में खंड स्तरीय शिकायत निवारण समिति व खंड स्तरीय 20 सूत्रीय कार्यक्रम समिति की बैठक लेंगे। 4 अक्तूबर को वह परियोजना अधिकारी आईटीडीपी कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में खंड स्तरीय शिकायत निवारण समिति व खंड स्तरीय 20 सूत्रीय कार्यक्रम समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *