Simarpreet Kaur Wins Gold in ISSF World Cup 25m Pistol Event | ISSF वर्ल्ड कप में जालंधर की सिमरप्रीत कौर को गोल्ड: 25 मी. पिस्टल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन, चीन की याओ दूसरे नंबर पर – Jalandhar News

ISSF वर्ल्ड कप इंडिया ने लहराया परचम।

भारत की युवा शूटर सिमरप्रीत कौर ने ISSF वर्ल्ड कप इंडिया में 25 मीटर पिस्टल महिला वर्ग का गोल्ड मेडल जीतकर देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। क्वालिफिकेशन में मजबूत शुरुआत करने के बाद उन्होंने फाइनल में बेहतरीन लय बनाए रखते हुए चीन और कोरिया के शूटरों

.

क्वालिफिकेशन में विदेशी शूटरों का दबदबा

प्रतियोगिता की शुरुआत क्वालिफिकेशन राउंड से हुई, जहां कोरिया और चीन की शूटरों ने अपने अनुभव और स्थिरता के दम पर शीर्ष स्थानों पर कब्जा जमाया। कोरिया की एक शूटर ने प्रिसिशन और रैपिड दोनों राउंड में शानदार स्कोर करते हुए पहला स्थान पाया। वहीं,चीन की याओ कियानशुन थोड़े अंतर से दूसरे स्थान पर रहीं। जबकि तीसरा स्थान भी कोरिया की एक अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ी के नाम रहा।

इन मजबूत प्रदर्शन के बीच भारत की एशा सिंह और सिमरप्रीत कौर ने भी अपने स्तर का बेहतरीन खेल दिखाया। दोनों ने लगातार बेहतर शॉट्स लगाते हुए फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया। सिमरप्रीत का क्वालिफिकेशन प्रदर्शन विशेष रूप से स्थिर और भरोसेमंद रहा, जिसने फाइनल में उनके आत्मविश्वास को और बढ़ाया।

फाइनल में सिमरप्रीत की बेहतरीन वापसी

फाइनल राउंड बेहद रोमांचक रहा। शुरुआती चरणों में चीन और कोरिया की शूटरों ने बढ़त बनाई हुई थी, लेकिन जैसे-जैसे राउंड आगे बढ़ा, सिमरप्रीत ने अपनी सटीकता और धैर्य से मुकाबले का पूरा रुख बदल दिया। निर्णायक शॉट्स में उन्होंने लगातार हिट स्कोर किए और अंतिम दौर में बढ़त बनाते हुए फाइनल समाप्त किया। उनकी लगातार सफलता ने उन्हें गोल्ड मेडल तक पहुँचा दिया।

फाइनल का परिणाम फाइनल मुकाबले में भारत की सिमरप्रीत कौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उनके बाद कोरिया/चीन की शूटर ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए रजत पदक जीता, जबकि एक अन्य कोरिया/चीन की शूटर ने कांस्य पदक हासिल किया।

भारत के लिए बड़ी उपलब्धि

25 मीटर पिस्टल इवेंट आमतौर पर चीन और कोरिया की पारंपरिक बढ़त वाला इवेंट माना जाता है। ऐसे में इस प्रतियोगिता में भारतीय शूटर का स्वर्ण पर कब्ज़ा जमाना बेहद महत्वपूर्ण है। टीम कोचों ने सिमरप्रीत की तारीफ़ करते हुए कहा कि सिमरप्रीत का आत्मसंयम और तकनीक बेहतरीन है। यह जीत उनके ओलिंपिक अभियान की मजबूत शुरुआत है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *