Silver became cheaper by ₹3,363 in a day | चांदी एक दिन में ₹3,363 सस्ती हुई: ED के सामने पेश नहीं हुए अनिल अंबानी; 999 सीढ़ियां चढ़ने के चैलेंज में फेल हुई चाइनीज कार

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर ऑनलाइन सोना चांदी से जुड़ी रही। सोने-चांदी के दाम में आज यानी 14 नवंबर को गिरावट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम सोना आज 1,760 रुपए गिरकर 1,24,794 रुपए पर पहुंच गया है। कल इसका भाव 1,26,554 रुपए प्रति 10 ग्राम था।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज साप्ताहिक छुट्टी के चलते बंद है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1.चांदी एक दिन में ₹3,363 सस्ती हुई:सोना ₹1,760 गिरकर ₹1.25 लाख पर आया; इस साल सोना ₹48,000 और चांदी ₹73 हजार महंगी हुई

सोने-चांदी के दाम में आज यानी 14 नवंबर को गिरावट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम सोना आज 1,760 रुपए गिरकर 1,24,794 रुपए पर पहुंच गया है। कल इसका भाव 1,26,554 रुपए प्रति 10 ग्राम था।

वहीं, चांदी 3,363 रुपए गिरकर 1,59,367 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। कल यह 1,62,730 रुपए प्रति किलो थी। 17 अक्टूबर को सोने ने 1,30,874 रुपए और 14 अक्टूबर को चांदी ने 1,78,100 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. ED के सामने पेश नहीं हुए अनिल अंबानी:वर्चुअल माध्यम से पेश होना चाहते थे; प्रवर्तन निदेशालय ने अपील ठुकराकर दोबारा समन भेजा

रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे। ED ने उन्हें समन भेजकर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) से जुड़े मामले में 14 नवंबर को पेश होने को कहा था।

PTI के मुताबिक समन के जवाब में अनिल अंबानी ने वर्चुअल माध्यम से पेश होने की पेशकश की थी। लेकिन ED ने इसे खारिज कर दिया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. आंध्र प्रदेश में ₹1 लाख करोड़ निवेश करेगा अडाणी ग्रुप:असम में भी ₹63,000 करोड़ के इन्वेस्टमेंट का ऐलान; विशाखापट्टनम में टेक पार्क बनाएगी कंपनी

अडाणी ग्रुप ने आंध्र प्रदेश में अगले 10 साल में 1 लाख करोड़ रुपए निवेश करने का ऐलान किया है। यह निवेश पोर्ट्स, सीमेंट, डेटा सेंटर्स, एनर्जी और एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग में होगा।

ग्रुप राज्य में पहले से ही ₹40,000 करोड़ निवेश कर चुका है। आंध्र प्रदेश इन्वेस्टर समिट में करण अडाणी ने $15 बिलियन के विजाग टेक पार्क का विजन पेश किया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. रूस का पहला AI रोबोट डेब्यू के दौरान गिरा VIDEO:ऑर्गेनाइजर्स ने काला पर्दा लगाकर छिपाया; डेवलपर्स बोले- रोबोट लर्निंग प्रोसेस में है

मॉस्को के एक इवेंट में रूस का पहला AI-पावर्ड ह्यूमेनॉइड रोबोट AIDOL स्टेज पर आते ही गिर गया। करीब 50 जर्नलिस्ट्स के सामने इसका डेमो दिखाया जा रहा था।

इसके बाद ऑर्गेनाइजर्स जल्दी से रोबोट को खींचकर अंदर ले गए और काला पर्दा लगा दिया। ऑर्गेनाइजर्स ने इसे कैलिब्रेशन और लाइटिंग प्रॉब्लम बताया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. 999 सीढ़ियां चढ़ने के चैलेंज में फेल हुई चाइनीज कार:बीच रास्ते में फिसली, रेलिंग तोड़ी; टाटा की रेंज रोवर ने 2018 में बनाया था रिकॉर्ड

चाइनीज ऑटो कंपनी चेरी की कार 999 सीढ़ियां चढ़ने के चैलेंज में फेल हो गई। 2018 में टाटा की रेंज रोवर कार ने इस चैलेंज को आसानी से पूरा कर रिकॉर्ड बनाया था।

चीनी कंपनी चेरी ने अपनी नई SUV फुलविन X3L से तियानमेन माउंटेन की सीढ़ियों को चढ़ने का चैलेंज लिया था। लेकिन कार रास्ते में फिसल गई और रेलिंग से टकरा गई।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *