Sikh organizations and Punjabi singer Gurdas Maan Controversy update | Sikh organizations Jalandhar | Jalandhar news | Gurdas Maan Gets Emotional | Jalandhar | Nakodar | Dera Baba Murad Shah | Gurdas Maan Controversy | पंजाबी गायक के भावुक इंटरव्यू पर भड़के सिख संगठन: बोले-गुरदास मान एक्टर, वो रोने की एक्टिंग कर रहा; मान ने कान पकड़कर मांगी थी माफी – Jalandhar News

जालंधर में प्रेसवार्ता करने पहुंचे सिख नेता।

जालंधर के नकोदर में स्थित बाबा मुराद शाह जी की दरगाह के मुख्य सेवादार और पंजाबी सिंगर गुरदास मान द्वारा माफी मांगने के बाद आज जालंधर में सिख संगठनों ने प्रेसवार्ता की। सिख संगठनों ने कहा- गुरदास मान ने भावुक नहीं हुए, बल्कि ढोंग कर रहा है। रोक कर वो

.

सिख संगठन आवाज ए कौम के नेता हरजिंदर सिंह ने कहा- गुरदास मान के यूएसए का शव रद्द होने के बाद वह इंटरव्यू में भावुक होकर अपने आप को बचाना चाहता हैं। मगर ऐसा नहीं होगा, गुरदास मान को उसकी बनती सजा मिल कर रहेगी। आगे संगठनों ने कहा- इंटरव्यू सिर्फ एक प्लाइनिंग के तहत किया गया है, जिससे वह सिर्फ सिख समुदाय की सिंपथी लेना चाहता है।

गुरुओं के अपमान की कोई माफी नहीं

संगठनों ने कहा- मगर हम उसे कानूनी सजा दिलवा कर रहेंगे। इंटरव्यू में गुरदास मान सिर्फ एक्टिंग कर रहा था, ऐसा इसलिए क्योंकि वह एक्टर है। गुरदास मान अपनी गलती नहीं मान रहा है, वो कह रहे हैं कि अगर आपको लगता है कि मुझसे कोई गलती हुई है तो मैं माफी मागंता हूं।

मगर मैंने अपनी तरफ से कुछ गलत नहीं किया है। किसी भी देश में गुरदास मान का शो होगा, हम उसका विरोध करेंगे और सिख भाइयों को गुरदास मान के शव रद्द करने का भी आग्रह किया जाएगा। गुरुओं के अपमान की कोई माफी नहीं होती।

गुरदास मान ने कहा था- मैं कान पकड़ कर माफी मांगता हूं

इंटरव्यू के दौरान गायक गुरदास मान ने कहा था कि जहां प्यार होता है, वहां पर कड़वी बातें भी मिट्ठी हो जाती है। मैं आज जिंदा हूं, इसका कारण सिर्फ बुजुर्गों का आशीर्वाद और दर्शकों का प्यार है। मेरी समझ में मैंने सिख धर्म के लिए जो गाना गाया, उसमें कुछ भी ऐसा नहीं गया कि किसी को बुरा लगना चाहिए। अगर फिर भी किसी को मेरी किसी भी बात या किसी भी शब्द से कुछ बुरा लगा तो कान पकड़ कर माफी मांगता हूं।

मगर मुझे तकलीफ ये हुई कि मैंने अपने गुरुओं के लिए गाया था। मैंने तो सोचा कि हम पंजाबियों के दिल बहुत बड़े हैं, गलती माफ कर उसे भूल गए होंगे। मगर ऐसा नहीं हुआ। जिद किसी के लिए भी अच्छी नहीं है। मां बोली की मैंने सेवा की तो मेरी सेवा भी मां बोली ने की। मुझे जो कुछ दिया है, सिर्फ पंजाबी मां बोली ने दिया है। इस दौरान गुरदास मान भावुक हो गए। मान ने आगे कहा कि मैंने न कभी गलत शब्दावली लिखी और ना ही कभी लिखूंगा व गाऊंगा।

इन सभी घटनाओं पर आधारित गाना भी गाया था।

इन सभी घटनाओं पर आधारित गाना भी गाया था।

मान बोले- मेरी मां को गद्दार पैदा करने वाला बताया गया

गुरदास मान ने आगे कहा था कि गलतियां सभी से हुई, दुनिया में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है कि जिससे गलती न हुई है। मैं एक इंसान हूं। कोई मेरी मां को गालियां निकाले, मेरी मां को कोई गद्दार कहे तो मेरे अंदर का जमीर नहीं जागेगा क्या? मेरी मां और साई (नकोदर डेरे के मुख्य संत रहे साई लाडी शाह जी) को गालियां निकाली गई। मेरी मां को कहा गया कि गुरदास को पैदा करने वाली मां गद्दार है। बता दें कि कुछ दिनों में अमेरिका के अंदर गुरदास मान का बड़ा शो है।

लाडी साईं को गुरु अमरदास का वंशज बताने पर बढ़ा था विवाद

पंजाबी गायक गुरदास मान ने साल 2021 में नकोदर स्थित दरगाह के गद्दीनशीन रहे लाडी साईं जी को श्री गुरु अमरदास जी महाराज के वंशज बताए जाने के मामले में सिख समुदाय ने एक एफआईआर दर्ज करवाई थी। जिसके बाद जालंधर में सिख संगठनों ने गुरदास मान की गिरफ्तारी को लेकर काफी प्रदर्शन किए थे और हाईवे तक जाम कर दिया गया था।

हालांकि इसी साल उन्हें इस केस में कोर्ट से राहत मिल गई थी। मगर गुरदास मान के इस बयान पर सिख संगठनों ने काफी ऐतराज जताया था। फेसबुक पर शेयर किए गए वीडियो में गुरदास मान ने कहा था कि मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था, अगर ऐसा हुआ है तो मैं माफी मांगता हूं।

पंजाबी गायक गुरदास मान।

पंजाबी गायक गुरदास मान।

हिंदी को पहले, पंजाबी को दूसरी भाषा कहने पर भी हुआ था विवाद

बता दें कि पंजाबी मातृभाषा को लेकर गुरदास मान ने कहा था कि हमारी पहली भाषा हिंदी है और फिर पंजाबी। इसके बाद उनकी इस बात को काफी विवाद छिड़ गया था। इस पर लोगों ने गुरदास मान को बुरा भला भी कहा और जमकर उनका विरोध भी किया गया। इस दौरान कई लोगों ने गुरदास मान की मां को भी गालियां दी थी। जिसके बाद गुरदास मान ने इन सभी घटनाओं को लेकर साल 2022 में एक गाना भी बनाया और उसमें सारी बातें कही।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *