सिद्धू मूसेवाला और उनके छोटे भाई की फोटो।- फाइल
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभ की हथियार के साथ AI से फोटो बनाकर वायरल कर दी गई। इसमें शुभ के शरीर पर हथियार टंगा हुआ दिखाया गया है। जिसमें ’45 लग्गा 14 लाख दा’ लिखा हुआ है। जिसका मतलब यह है कि 45 बोर की पिस्टल टांगी है, जिसकी कीमत 14 ल
.
इस फोटो के जरिए शुभ की छवि को सिद्धू मूसेवाला की तरह बनाने की कोशिश की गई है क्योंकि सिद्धू मूसेवाला को भी हथियारों का बहुत शौक था। उनके गानों में भी हथियार दिखाए जाते थे।

सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभ की हथियार के साथ AI फोटो।
इस फोटो को देखकर मूसेवाला के परिवार ने कड़ा एतराज जताया है। मूसेवाला की मां चरण कौर ने कहा- मेरे बेटे शुभ को अपने हम उम्र या बड़े के तौर पर नहीं बल्कि एक बच्चे के रूप में देखा जाए। सिद्धू मूसेवाला की तरह लोग छोटे शुभ को भी बहुत पसंद करते हैं और प्यार करते हैं।। लोग उसे देखने आते हैं और फोटो खींच कर चले जाते हैं। उसके बाद उसका इस तरह दुरुपयोग न करें।

शुभ के साथ पिता बलकौर सिंह व मां चरण कौर।
मां चरण कौर ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बातें…
- शुभ को आम परिवार का बच्चा जैसे देखें: मैं आप सबके साथ अपने मन की एक बात सांझी करना चाहती हूं। मैं जानती हूं कि तुम मेरे बड़े शुभ को जितना प्यार करते थे सत्कार देते थे उतना ही तुम मेरे छोटे शुभ से भी कर रहे हो। छोटे शुभ के पारिवारिक बैकग्राउंड को एक समय के लिए भूल जाओ और उसे एक आम परिवार के बच्चे की नजर से देखें। उसकी मासूमियत ही बाकी बच्चों की तरह है।
- सबको छोटे शुभ से उम्मीदें, उसकी उम्र छोटी: मैं जानती हूं कि छोटे शुभ से हमारी तरह आप सबको भी बहुत सी उम्मीदें हैं पर अभी उसकी उम्र हमारी उम्मीदों के तकाजे को समझने के लिए बहुत थोड़ी है। कृपा करके मेरे छोटे शुभ को अगर आप मिलने आ रहे हैं और उसके साथ फोटो खिंचवा रहे हैं तो उसको अपना हम उम्र ना समझे और बच्चे की तरह ही समझें।
- अपमानजनक भाषा या हरकत न करें: उसके साथ रहते हुए किसी प्रकार की अपमानजनक भाषा या हरकत ना की जाए क्योंकि अभी भी कुछ ना कुछ लोग मेरे बच्चे से नफरत करते हैं, जो प्यार सत्कार आप शुभ को कर रहे हैं उसका उद्देश्य गलत बनाकर वे लोग आगे पेश कर सकते हैं।हम अपने बच्चे की परवरिश साधारण बच्चों की तरह करना चाहते हैं। उम्मीद है आप मेरी भावना समझेंगे।

सिद्धू मूसेवाला के कत्ल से पहले की यह आखिरी तस्वीर है, इसमें भी वह हथियार के साथ नजर आ रहे हैं।
पहले बिना पगड़ी के वायरल हुई थी सिद्धू मूसेवाला इससे पहले जून महीने में में सिद्धू मूसेवाला की एआई जनरेटेड वीडियो वायरल हुई थी जिसमें उसे बिना पगड़ी के दिखाया गया था। तब भी उसकी मां ने सोशल मीडिया पर सख्त एतराज जताया था। उन्होंने तब भी कहा था कि बिना पगड़ी के फोटो तैयार करके उसे वायरल किया गया। मां चरण कौर ने कहा कि बिना पगड़ी के सिद्धू मूसेवाला की कल्पना भी नहीं की जा सकती।
मां ने कहा था- बराबरी नहीं कर सकते तो बदनाम कर रहे स्वर्गीय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मां, चरण कौर, ने AI के जरिए उनके बेटे की तस्वीरों में की जा रही छेड़छाड़ पर कड़ी नाराज़गी जताई है। इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने उन लोगों की आलोचना की है जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर से पगड़ी हटाकर डिजिटल रूप से उसमें बदलाव किया।
उन्होंने लिखा था कि अगर बराबरी हासिल नहीं कर सकते, तो बदनाम करना शुरू कर दो। जब मेरा बेटा मंच से सच बोलता था, तो बहुतों को बुरा लगता था, लेकिन वह कभी पीछे नहीं हटा। आज तुमने हद पार कर दी। तुमने सिर्फ उसकी पगड़ी नहीं, बल्कि हमारी पूरी संस्कृति का अपमान किया है।
