स्पोर्ट्स डेस्क12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात आज शाम 4 बजे बेंगलुरु के विधान सौध में एक कार्यक्रम में होगी।
टीम मंगलवार को फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर IPL 2025 की चैंपियन बनी है।

सिद्धारमैया ने बधाई दी RCB की इस जीत पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार समेत कई नेताओं ने X पर पोस्ट कर बधाई दी। सीएम सिद्धारमैया ने X पर लिखा, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ऐतिहासिक IPLजीत पर बधाई। आखिरकार सपना सच हो गया। इसके साथ ही उन्होंने कन्नड़ भाषा में वायरल नारा ‘Ee Sala Cup Namde’ भी लिखा।
सिद्धारमैया ने आगे लिखा, शानदार प्रदर्शन से लेकर अडिग भावना तक, इस जीत ने कर्नाटक के गौरव को जगाया है और दुनिया भर के फैंस को रोमांचित किया है।

डिप्टी सीएम शिवकुमार ने भी बधाई दी डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने भी X पर पोस्ट कर RCB की टीम को बधाई दी। उन्होंने लिखा, स अविस्मरणीय और ऐतिहासिक जीत पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बहुत-बहुत बधाई। 18 साल का जुनून, वफादारी और कभी हार न मानने का जज्बा, आज रात यह सब एक साथ आ गया। आपने हर कन्नड़ के सपने को साकार कर दिया है। यह जीत से कहीं बढ़कर है, ये पूरी RCB के लिए एक भावनात्मक क्षण है। कर्नाटक गर्व से दहाड़ रहा है।
बेंगलुरु ने फाइनल में पंजाब 6 रन से हराया रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपना पहला टाइटल जीत लिया है। टीम ने मंगलवार को खेले गए फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराया। इसी के साथ 18वें सीजन में IPL को 8वां चैंपियन मिला। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 191 रन का टारगेट चेज कर रही PBKS 184 रन ही बना सकी।
—————————
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
9 साल बाद फाइनल में पहुंची RCB कैसे बनी IPL-चैंपियन:कप्तानी डेब्यू पर चमके रजत

इंतजार खत्म, IPL की तीसरी सबसे बड़ी टीम RCB ने 18 सीजन में पहला टाइटल जीत ही लिया। IPL में पहली बार कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार ने RCB को घर से बाहर सभी मैच जिताए। टीम ने 11 मैच जीते, इनमें 1-2 नहीं, बल्कि 9 अलग-अलग प्लेयर ऑफ द मैच निकले। गेंदबाजों के दम पर बेंगलुरु ने बता दिया कि बड़े नाम नहीं, मजबूत टीम के सहारे चैंपियन कैसे बना जाता है। पढ़ें पूरी खबर…